निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी को यह इत्तिला दी जाती है कि गांव किशनपुर बिराल, तहसील बड़ौत जिला बाग़पत, उत्तर प्रदेश में, शमसू दीन वल्द अल्ला बंदा, उम्र तकरीबन 78 साल, का आज दिन इतवार बा तारीख़ 27 अप्रैल 2025 को इंतेकाल हो गया है । इन्नाइलैईहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी। मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को 1 बजे जुहर की नमाज से पहले ही किशनपुर बिराल के कब्रिस्तान में दफ़नाया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें
मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मरहूम की मग़फिरत के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम शमसू को जन्नतुल फिरदौस में आला जगह अता फरमाएं आमीन ।
सुम्मा आमीन ।
ज्यादा जानकारी के लिये किशनपुर बिराल के मिस्त्री अनीस चौधरी फावड़े वाले से राब्ता कायम कर सकते हैं फोन नंबर हैं । 9457032675 किशनपुर बिराल , उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment