निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में सोनीपत (हरियाणा) में मैन बस अड्डे के पास हाफिज मुंतियाज साहब सिलाना वाले की नेक अहेलिया जुलेखां बी उम्र तकरीबन 75 साल का कल बा तारीख 05-अप्रैल 2025 दिन शनिवार को इशा की नमाज के बाद इंतेकाल हो गया था । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन। मिली जानकारी के अनुसार आज बा तारीख 06 अप्रैल 2025 दिन इतवार को सुबह 10 बजे मय्यत को ईदगाह कालोनी रेलवे लाईन के पास सोनीपत, हरियाणा में ही सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, हम मरहूमा जुलेखां बी के लिये अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं ।आमीन । सुम्मा आमीन । ।
मय्यत के सिलसिले में और ज्यादा मालूमात के लिए  9354513286 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
नोट 🚫 मय्यत की खबरें बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स में शेयर करें, हो सकता है कि मरहूमा के काफ़ी रिश्तेदारों को आपके जरिए ही यह दुःख भरी खबर मिले और वो आपकी वजह से ही जनाजे में शरीक हो , गानों और फ़िल्मों की रील तो हम खूब मेहनत से दूसरों को शेयर करते है। जबकि इस तरह की खबरें जंगल में आग की तरह फैला देनी चाहिए
#multanisamaj 
8010884848
 
 
No comments:
Post a Comment