निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि मोहल्ला पटेलनगर सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले मरहूम मोहम्मद उमर का पौता और मोमिन मुल्तानी साहब का इकलौता बेटा असद मुल्तानी उम्र तकरीबन 8 साल का आज बरोज मंगल बा तारीख़ 15 अप्रैल 2025 को दर्दनाक हादसे में इन्तेकाल हो गया है। मामला कई दिन पूर्व का बताया जा रहा है कुछ बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे। उनमें मोमिन मुल्तानी भी था खेल खेल में यह बच्चा अल्लाह जाने कैसे छत के ऊपर से जा रही हाई टेंशन की विद्युत लाइन से जा टकराया, मोहल्ले वालों का कहना है कि यह बच्चा जब हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया उसी समय घरों में चल रहे बिजली के सभी उपकरण अचानक हाई वोल्टेज आ जाने से शोर करने लगे तो शोर की आवाज़ सुनकर जब घरों में मौजूद औरते घर से बाहर निकली तो जहां असद को बिजली की लाइन ने पकड़ा हुआ था वहां बहुत तेज आग लगी हुई थी। हादसे को देख जब मोहल्ले की औरते और बच्चों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, जैसे तैसे मोहल्ले वालों ने असद को हाई टेंशन लाइन से अलग किया और आनन फानन में बच्चे को सोनीपत के हॉस्पिटल में ले गए जहां से इसको दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया आज इस बच्चें ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ( GTB) में दम तोड़ दिया मिली जानकारी के अनुसार दो बहनों का इकलौता भाई था । घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से घरवालों पर क्या बीतती होगी यह सब आप और हम अच्छी तरह जानते है। अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन सुम्मा आमीन , मय्यत खबर लिखें जाने तक दिल्ली हॉस्पिटल में ही थी , इसलिए अभी दफिने के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन इतना मालूम हुआ है कि मोहल्ला ईदगाह कालोनी स्थित कब्रिस्तान में मय्यत को किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें इस मय्यत से मुतालिक ज्यादा मालूमात के लिए जनाब अनीस अहमद मुल्तानी के मोबाइल नंबर - 9588573472 पर कॉल करके ली जा सकती है।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment