Tuesday, April 22, 2025

खतौली में 12 साल के बच्चें की अचानक बीमार होने पर हुई मौत, बिरादरी में छाया मातम

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि नदीम मिर्ज़ा वल्द जनाब इक़बाल साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला काज़ियान, गली नूरडहर , कस्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश के बेटे अरहान मिर्ज़ा उम्र तकरीबन 12 साल का आज बरोज मंगल बा तारीख़ 22 अप्रैल 2025 को अभी लगभग पौने दो बजे के आसपास इंतकाल हो गया है। यह  पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे थे. नदीम मिर्ज़ा के कुल दो औलाद हुई जिसमें छोटा यह छोटा बेटा था 
बाद नमाज़ मगरिब मय्यत को बस स्टैंड के सामने स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सपुर्दे खाक , लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके भाई मोहम्मद अफजल के मोबाईल नंबर - 9719246347 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment