Thursday, April 3, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए एक और गमजदा ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश में अकबरी मस्जिद के पास मुहल्ला पठान कोट में महमूद हसन, वल्द गुलाम हसन, गांव बरवाला वाले का लंबी बिमारी के चलते आज दिन जुमेरात बा तारीख़ 03 अप्रैल 2025 को बड़ौत में इंतेकाल हो गया है । 
अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी ।
मिली जानकारी के मुताबिक कल दिन जुमा बा तारीख़ 04 अप्रैल 2025 को  सुबह साढ़े नौ बजे इदारा मस्जिद में जनाजे की नमाज पढ़ाकर वीर स्मारक (हीरोज) इंटर कालेज के सामने वाले कब्रिस्तान बड़ौत में ही मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें।
 हम मरहूम कि मगफिरत के लिये अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं।आमीन । सुम्मा आमीन।
नोट 🚫 इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर शेयर करें 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment