Monday, April 7, 2025

बिरादरी ने एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया हाजी मोहम्मद यूसुफ साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बाग़पत, उत्तर प्रदेश में पुराना कस्बा रोड़ पर मौलाना बिलाल हुसैन थानवी साहब के इस्लामी मदरसे के सामने टेलीफ़ोन एक्सचेंज वाले रोड पर मुख्य चौराहे के पास मुल्तानी बिरादरी की जानी-पहचानी अज़ीम हस्ती जनाब हाजी मुहम्मद यूसुफ साहब लुहारिया उम्र तकरीबन 97 साल, बिरादरी की बुजुर्ग हस्ती का आज बा-तारीख 8 अप्रैल 2025 की तड़के (सुबह) 3 बजे इंतेकाल हो गया है ।
अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी ।इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन । मिली जानकारी के मुताबिक  जुहर की नमाज के बाद मय्यत को पुराना कस्बा रोड बाग़पत के कब्रिस्तान में  तदफीना किया जायेगा । लिहाजा आप भी शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें , हम मरहूम हाजी मुहम्मद यूसुफ साहब के लिये दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला दर्जा अता फरमाएं ।आमीन ।
सुम्मा आमीन ।
नोट 🚫 हम आपसे हर बार सिर्फ एक ही रिक्वेस्ट करते है कि मय्यत की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा तादाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें, ताकि टेक्नोलॉजी का फ़ायदा सबको मिले 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment