Thursday, April 10, 2025

वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर मोहम्मद यामीन के बड़े बहनोई इज़हार अहमद ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा


निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी बिरादराने हजरात को इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लौहर बढ़ई बिरादरी में फूंस वाली मस्जिद के पीछे रहने वाले हाजी इस्लाम साहब (मूंछ) के भाई इलियास साहब हाल बाशिंदा संतनगर बुराडी दिल्ली के फरजंद जनाब इजहार मुल्तानी जिनकी उम्र तकरीबन 52 साल का कल बरोज जुमेरात बा तारीख़ 10 अप्रैल 2025 को हार्ट अटैक के कारण इंतेकाल हो गया है ।

अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी ।

 वरिष्ठ समाजसेवी और मास्टर मोहम्मद यामीन साहब बड़ौत वाले जोकि बिरादरी की एक तंजीम में भी बड़े पदाधिकारी है  मरहूम इनके बड़े बहनोई थे ।

इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन।

मिली जानकारी के अनुसार आज बरोज जुमा बा तारीख़ 11 अप्रैल 2025 को जुमें की या असर की नमाज के बाद मय्यत को नियर पटवारी चौक हरित विहार गली नंबर - 3, रोज़ पैंटल्स पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद नाजिम साहब के मकान से जहांगीरपुरी दिल्ली के कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

मुल्तानी समाज न्यूज परिवार मरहूम इजहार साहब की मग़फिरत के लिये दुआ करता हैं ।

अल्लाह अपनी रहमत से मरहूम इजहार साहब को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन । 

सुम्मा आमीन ।

जिन्हें दफीनें और पते की सही मालूमात करनी हो वो शख्स मास्टर मोहम्मद यामीन साहब के मोबाइल नंबर 90273- 93335 पर कॉल करके मालूमात कर सकते हैं ।

नोट 🚫 इंतकाल की खबरों को ज़्यादा से ज़्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment