महक फातमा, पुत्री इसरार अहमद हाल बाशिंदे मोहल्ला मुगलुशाह क़स्बा नजीबाबाद जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने दिन रात पूरी लगन और धुन के साथ तैयारी करके
परीक्षा दी और कड़ी मेहनत व समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।
महक फातमा ने न केवल अपने परिवार में, बल्कि अपने सभी भाई-बहनों, कज़िन्स और रिश्तेदारों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, भाई-बहन, और पूरा मुल्तानी समाज अत्यंत गौरव अनुभव कर रहा है।
महक फातमा अपनी सफलता का श्रेय अपने वालिद , वालिदा और परिवार के सहयोग को देती हैं और उनका लक्ष्य है कि वह इसी मेहनत को आगे भी जारी रखें, सफलता की ऊँचाइयाँ छूएं और अपना व अपने परिवार और बिरादरी का नाम देश और विदेश में भी रोशन करें। पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम "मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट" नई दिल्ली ऐसे होनहार छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए दिए जाने वाले विशेष सम्मान "मुल्तानी गौरव अवॉर्ड" से सम्मानित कराने के लिए हम ज़मीर आलम मुल्तानी प्रधान संपादक "मुल्तानी समाज" न्यूज, ट्रस्ट की गवर्निंग कमेटी से इस होनहार बच्ची महक फातमा को "मुल्तानी गौरव अवॉर्ड" दिए जाने की मांग करता हूँ।
#multanisamaj
8010884848
Congratulations to Mahak Fatma & her parents
ReplyDelete