Tuesday, April 15, 2025

4 दिन बाद ही छोटे भाई का भी हुआ इंतेकाल , पिंडोरा जहांगीरपुर गांव में बिरादरी के दो घरों में आज फिर हुई दो मौत से छाया मातम

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव पिंडारो जहांगीरपुर तहसील ऊन, जिला शामली, उत्तर प्रदेश में आज बरोज मंगल बा तारीख़ 15 अप्रैल 2025 को मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के दो लोगों की हुई मौत से बिरादरी में मातम छाया हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 दिन पहले ही बड़े भाई जरीफ अहमद उम्र लगभग 55 साल का शामली के गंगा अमृत हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया था। कुल चार दिन भी नहीं बीते कि आज इसी घर में इनके छोटे भाई शफीक अहमद वल्द जनाब रफ़ीक साहब के दूसरे फरजंद उम्र तकरीबन 45 साल जोकि काफ़ी दिनों से बीमार थे और लंबे समय से बिस्तर पर थे आज दिन के लगभग 2 बजे के आसपास इनका भी इंतेकाल हो गया, एक ही घर में कुल 4 दिनों बाद ही दो मौतें और आज इसी गांव में हुई दो मौत,  एक ही दिन में एक ही गांव में कुछ ही घंटे के अंतर पर हुई अचानक मौत की खबर बिरादरी में आग की तरह फैल गई हर कोई सदमे में था । कुछ ही घंटे बीते होंगे कि इसी गांव में मुनीर वल्द जनाब मोहम्मद उमर उम्र तकरीबन 65 साल का भी इंतेकाल हो गया यह भी काफ़ी लंबे समय से बीमार थे और बिस्तर पर थे । एक ही गांव में बिरादरी की दो मौत होने से बिरादरी में कोहराम मच गया, गांव वाले कभी इस घर कभी उस घर चक्कर लगाकर बिरादरी को इत्तिला देने में जुट गए , मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखें जाते वक्त शफीक साहब को सुपुर्दे खाक किया जा रहा था । मुनीर साहब को आज रात ही 10 से 11 बजे के दरमियान किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें

अल्लाह रब्बुल इज्जत दोनों मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नोट 🚫 मरहूमो  के घर का पता या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इनके जनाब नसीर अहमद साहब के मोबाइल नंबर - 8171384933 पर राब्ता कायम करें।

_*इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_

#multanisamaj 

8010884848

No comments:

Post a Comment