Tuesday, April 15, 2025

एक अनपढ़ इंसान ने वो कर दिखाया जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट नहीं कर सके: अंजुमन मुल्तानी मुगल आह्वग्रान बड़ौत

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में एक कस्बा पड़ता है बड़ौत जोकि दिल्ली से सटा हुआ है और दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है।
हम यदि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो बड़ौत शहर में मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी की सबसे ज़्यादा तादाद इसी शहर में हुआ करती थी । इसलिए इस बड़ौत शहर को हमारी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के लोग बिरादरी की  राजधानी भी कहा करते थे।
इस शहर के बिरादरी के बुजुर्गों द्वारा बिरादरी के दुख और दर्द को गहराइयों से समझा और बिरादरी की भलाई के साथ साथ बिरादरी के उत्थान के लिए और बिरादर
ी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से एक अंजुमन की नींव रखी और इस अंजुमन से बिरादरी के हर आम और खास को जोड़ने का काम किया , सन 2000 तक पूरे भारत में इस अंजुमन से बड़ी और पुरानी कोई अंजुमन बिरादरी की नहीं हुआ करती थी ।
इस अंजुमन का मेंबर बनना बिरादरी के लोगो को विधायक या सांसद बनने से भी बड़ी खुशी देता था । कुछ वर्षों तक तो बिरादरी अंजुमन ने नाम पर अपनी हर कीमती,बेशकीमती दौलत अपनी इस अंजुमन पर न्योछावर करने को तैयार रहती थी। और अंजुमन के पदाधिकारियों को किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से कम नहीं मानती थी ।
लेकिन साल 2024 में अंजुमन के ऑफिस की बिल्कुल बगल में ही रहने वाले एक शख्स ने अचानक बिरादरी की इस अंजुमन के पदाधिकारियों के घोटाले पर घोटालो की परते बिरादरी के सामने खोलनी शुरू कर दी और अंजुमन की कमेटियों के अजब अजब कारनामे पुख्ता सबूतों के साथ बिरादरी के सामने रखना शुरू कर दिए, एक अकेला इंसान जिनका नाम अलीहसन मुल्तानी है।
इन इकलौते शख्स अलीहसन मुल्तानी ने अंजुमन की कमेटियों द्वारा अंजुमन में बहुत मोटे रुपयों का गबन करने , अंजुमन में चोरी करके बेशकीमती सामान गायब करने और ना जाने क्या क्या इल्ज़ाम बिरादरी की इस अंजुमन के पदाधिकारियों पर लगाए, लेकिन मजे की बात यह है कि लगभग एक साल से ये इकलौता शख्स खुलकर आमने सामने आकर अंजुमन की पूरी कमेटी के रईस और बाहुबली लोगों से बिरादरी के मुफाद के लिए इकलौता ही लड़ाई लड़ रहा है।
बहुत ही आश्चर्जनक और दुःख की बात यह है कि पूरी अंजुमन के किसी भी जिम्मेदार शख्स ने आज तक कोई भी प्रेस कांफ्रेंस, बिरादरी की मीटिंग करके अपने और अंजुमन पर लगाए गए संगीन आरोपों पर सफाई देने के बजाय उल्टा अलीहसन के खिलाफ़ ऐसे लोगों को जो अलीहसन मुल्तानी के सपोर्ट में खड़े होते गए उनको अंदरूनी तौर पर  बिना सामने आए , मोबाइल पर कॉल कर करके दावत करके या खर्चा करके मुहिम से हटाने का काम बाखूबी किया ,  जिससे की बिरादरी को पता भी ना चले , बिरादरी को अली हसन मुल्तानी की व्यक्तिगत बुराइयां करके अलीहसन के साथ हज्जूम इकट्ठा ना हो इस दिशा पर काम करना शुरू कर दिया, शुरू
शुरू में जब अलीहसन मुल्तान
ी ने अंजुमन के हर गलत काम में अड़ंगे लगाने शुरू किए तो अली हसन मुल्तानी बिरादरी की आंखो में रड़कने लगा , क्योंकि उस टाइम पर बिरादरी की आंखों पर अंजुमन का रुतबा, रौब, और वीवीआईपी वाली फिलिंग बरकरार थी और अंधभक्त वाला चश्मा लगा हुआ था । लेकिन जैसे जैसे बिरादरी को अली हसन मुल्तानी द्वारा अंजुमन का 33 वर्षों का एक एक दिन का पूरा हिसाब बिरादरी के सामने रखना शुरू किया तो अब बिरादरी को अलीहसन मुल्तानी की बातों पर विश्वास बढ़ता चला जा रहा है। अब अली हसन मुल्तानी दिन प्रतिदिन अंजुमन के चुनाव की पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए आप हम तक पहुंचाते रहते है। जिससे बिरादरी में अलीहसन मुल्तानी का रुतबा बढ़ा और अंजुमन की कमेटी अब बिरादरी के लोगों से बचती और बचाती फिर रही है। जिससे यह प्रतीत होता है
कि अंजुमन की कमेटी ने अंजुमन में सचमुच बड़ा घोटाला किया हुआ है। अलीहसन चाहे तो रुपयों का गबन करने, हिसाब किताब में हेराफेरी,  चोरी से अंजुमन की मशीनें और बेशकीमती सामान को बेचने सहित धोखाधड़ी का मुकदमा अंजुमन की कमेटी के खिलाफ दर्ज कराया जा  सकता था। हुआ इसके बिल्कुल विपरीत अंजुमन के ओहदेदारों द्वारा कई बार अली हसन मुल्तानी के खिलाफ़ ही पुलिस को झूठी और मन गढ़त शिकायत करके सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया , इस लेख के माध्यम से हम पूरी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी और अंजुमन के ओहदेदारों से सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं कि एक इकलौता शख्स पूरे सबूतों के साथ चौबीसों घंटे अंजुमन की खामियों को उजागर करके पूरी बिरादरी को अपने पक्ष में जोड़ने में लगा हुआ है और कामयाब भी हो रहा है।
ऐसे में अंजुमन के ओहदेदारों का चुप्पी लगाना या किसी भी तरह की मीटिंग ना बुलाना और प्रेस नोट जारी ना करना अंजुमन पर सावलिया निशान खड़ा करता है।
नोट 🚫 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत देश की राजधानी दिल्ली से संचालित "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल, न्यूज पेपर किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है यह पूरी बिरादरी का अपना मीडिया हाऊस है।
इस प्लेटफॉर्म पर हर किसी को अपनी राय पेश करने, पॉडकास्ट करने, वीडियो बनाकर भेजने, प्रेस नोट के जरिए अपनी बात बिरादरी तक पहुंचाने का जरिया मात्र है। आप "मुल्तानी समाज" न्यूज के व्हाट्सएप नंबर -8010884848 पर समाचार सामग्री भेजें, हम आपके नाम के साथ प्रसारित करेंगे।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment