Wednesday, April 16, 2025

सोनीपत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर रईसुद्दीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि रईस मिस्त्री रईसुद्दीन ( कुराड वाले ) वल्द जनाब आजी सद्दीक साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला सिक्का कॉलोनी , सोनीपत , हरियाणा उम्र तकरीबन 70 साल का आज बरोज जुमेरात बा तारीख़ 17 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे के आसपास इंतकाल हो गया है। यह  पिछले काफी टाइम से बीमार चल रहे थे. रईस साहब अपने पीछे अपनी अहलिया सहित 4 बच्चे जिनमें 3 लड़के क्रमशः मोहम्मद अनीस, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद सुहैब सहित एक बेटी शबाना सहित पूरे परिवार, खानदान और चहेतो को रोता बिलखाता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए , बाद नमाज़ असर मय्यत को ईदगाह कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सपुर्दे खाक , लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके बेटे मोहम्मद अनीस के मोबाईल नंबर - 9034350746 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment