मिली जानकारी के अनुसार जनाब याकूब साहब काफी अर्से से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे। मृतक अपने पीछे 2 लड़के क्रमशः शहज़ाद, जुल्फ़क़्क़ार व 7 लड़कियां क्रमशः शकुरा, शहनाज़,शयरा, आमना,जैनब,सलमा, नसरीन सहित पोते पोतियों,नाते नातियों को रोता बिलखता छोड़कर इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गए है।
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment