कल दिनांक 30 मार्च 2021 बरोज़ मंगलवार को खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ( उत्तरप्रदेश ) में दोपहर के बाद मिर्ज़ा/मुल्तानी वैलफेयर सोसायटी की एक अहम मीटिंग हुई। मीटिंग सरकार द्वारा दी गई परमिशन के बारे में और आने वाले लोगो की तादाद बारे में विस्तृत चर्चा की गई। परमिशन 100 से 150 लोगो की हुई और उसके साथ साथ कई और बंदिशे भी जोड़ी गई। 4 अप्रैल को सम्मेलन में आने वालो की तादाद हजारों में हो सकती है। लिहाजा एक बार फिर लोगो के साथ मशवरा होगा कि 100 से 150 लोगो के साथ सम्मेलन किया जाए तो बाकी आने वालो को कैसे इज्जत दी जाए।इस बारे में इंशाअल्लाह 1 अप्रैल को एक और मशवरा कमेटी के लोगो के साथ होगा।
No comments:
Post a Comment