अजमेर, 17/3/2021, 3 शाबानुल मोअज़्ज़म 1442 हिजरी
शेह्ज़ादाए हिन्दोस्तान हज़रत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़
शरीफ के उर्स मुबारक के मौके पर हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन
चिश्ती की बारगाह से चादर मुबारक सरवाड़ शरीफ के लिए निकली
इस मौके पर क़व्वाली के साथ खुद्दाम साहेबान व अक़ीदतमंदान भी
शरीक हुए, व हर साल की तरह इस साल भी हज़ारों अक़ीदतमंद
पैदल भी सरवाड़ शरीफ के लिए निकले,
ज्ञात रहे की पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से उर्स
में नहीं जाने की वजह से इस साल अकीदतमंद ज़्यादा जोश ख़रोश
से शरीक हुए
No comments:
Post a Comment