मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के सभी साथियों से खास गुजारिश है कि अभी अगले तीन महीने शादियों का सीजन रहने वाला है अपने वार्ड मोहल्ले बस्तियों में आप पता कर लें किन परिवारों में बेटी की शादी होने वाली है उन सभी परिवारों के कर्मकार मंडल पंजीयन को चेक कर लें पंजीयन है या नहीं यदि हां तो वैधता को जांच लें और यदि नहीं है तो उनके नवीन पंजीयन की कार्यवाही बिना समय गवाए तुरंत करे पंजीकृत परिवार को बेटी की शादी के लिए 51000 रुपये शासन की ओर से दिया जाता है जो सीधे बेटी के वालिद के बैंक खाते में जमा होते हैं योजना से लाभान्वित होने के लिए शादी से एक महीने पहले आवेदन करना होता है
1 *पंजीयन की फोटो कॉपी*
2 *वालिद का आधार कार्ड*
3 *बैंक पासबुक की फोटो कॉपी*
4 *लड़के व लड़की दोनों के आधार कार्ड व फोटो*
5 *उम्र 18 वर्ष से अधिक होना*
6 *शादी का कार्ड*
7 *शादी के एक महीने पहले आवेदन करना*
यह आवेदन शहरों में नगरपालिका नगर परिषद् व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत जनपद पंचायत में जमा करवाए या लोक सेवा केन्द्र में जमा करवाए सभी साथी मिलकर एक साथ इस काम को अंजाम देना है यदि हम अपने अपने जिलों में 100 परिवारों को इसमें शामिल कर लेते हैं तो अवाम तक 51 लाख रुपये पहुंच जाएगे उम्मीद है सभी भाई इस लक्ष्य को पुरी जिम्मेदारी मेहनत मशक्कत और लगन से पुरा कर अपनी अवाम को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर करेंगे अल्लाह हम सभी को इस नेक खिदमत में कामयाबी अता फरमाये आमिन या रब्बूल आलमिन
No comments:
Post a Comment