यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Wednesday, March 31, 2021
मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान व मध्यप्रदेश के प्रभारी व कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी मो0 इक़बाल काज़ी जी के चचा जान का इंतेकाल हो जाने से समाज में शोक की लहर
मिली जानकारी के अनुसार अहमद नूर काज़ी वल्द मो0 यूसुफ काज़ी ( बीगोद वाले ) हाल निवासी ग्रीन पार्क , इंदौर मध्यप्रदेश का कल बा तारीख़ 31मार्च 2021 दिन बुध को अचानक तबियत बिगड़ जाने पर कजा-ए-इलाही से इंतेकाल हो गया। ज़नाब अहमद नूर काज़ी की उम्र लगभग 75 साल की थी । यह सन 1989 में परिवार सहित बीगोद ( राजस्थान ) से इंदौर ( मध्यप्रदेश ) आकर बस गए थे। इनके 7 औलादों में 2 लड़कियां और 5 लड़के मो0 आरिफ़, वाहिद नूर, शोएब नूर, शाहिद नूर, मो0 अशफाक सहित पूरा काजी खानदान, रिश्तेदारों और बिरादरी में बेशकीमती हीरा ( बुजुर्ग ) के हमेशा हमेशा के लिये इस दुनिया से चले जाने पर सब गमज़दा है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मय्यत कल शाम बाद नमाज़ मग़रिब सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया था। मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट का प्रत्येक सिपाही दुःख की इस घड़ी में काज़ी परिवार के साथ खड़ा है। अल्लाह मरहूम की मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला से आला मक़ाम अता फरमाये।सोयम की फातिहा 1-4 -2021 बरोज जुमेरात बाद नमाजे जोहर घर के पास हुसैनी मस्जिद ग्रीन पार्क कॉलोनी में रखी गई है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment