Sunday, March 28, 2021

कब्रस्तान में कब्रों को सलाम पेश करती गाय


सुमेरपुर जिला पाली राजस्थान के एक कदीम कब्रस्तान में गाँव की एक गाय हमेशा आती रहती है । गाय अमूमन कब्रस्तान की तरफ मुँह करके सिर झुकाकर सलाम पेश करती है।


हर मख्लूक अल्लाह की इबादत करती है । क्या पत्थर , क्या कंकर , क्या पहाड़ क्या नदियाँ। चिड़ियाँ ओर मछलियां भी जिक्रे इलाही करती है।


गाय को गौर से देखिए सलाम करते वक्त गाय पाँव भी झुका रही है। कब्रस्तान के ठीक सामने हनुमान मंदिर है गाय हार-फूल देखकर वहाँ तो नहीं जाती इसी कब्रस्तान की तरफ आती है?


मैंने सुमेरपुर के निवासियों से भी इस मामले में पूछताछ की

बेशक़ अल्लाह की हर मख्लुक अपने पालनहार की इबादत करती है। 


आज शबे कद्र है यानि 'निजात वाली रात' अगर हमने सिर्फ ईशा ओर फज्र की नमाज भी अदा कर दी तो अल्लाह तमाम रात की इबादत का सवाब अता करेगा क्योंकि उसकी रहमत बहुत बड़ी है।

#जावेद शाह खजराना (लेखक)

No comments:

Post a Comment