Tuesday, March 16, 2021

भीलवाड़ा में मुलतानी बिरादरी ने लिये क़ई अहम फ़ैसले


भीलवाड़ा (राजस्थान) 16/3/2021बरोज मंगलवार  भीलवाडा मुलतानी समस्त पंच की मीटिंग मुलतानी जमात खाने  में बाद नमाज ईशा अब्दुल मजीद उर्फ छोटे बाबू भाई की सदारत में सफल हुई।उसमे निम्न लिखित बातों पर गौर फिक्र कर आम राय से फैसला लिया गया वो इस प्रकार है #

1, भीलवाडा व भीलवाडा के बाहर भी बारात में डीजे बाजे ढोल नाच गाना बन्द किये गये !

2, तारीख की चिट्ठी एक आदमी लेकर जाए (जवाई,या कोई और) !

3, बाहर से चिठ्ठी लाने वालों को एक जोड़ा ही देवें चाहे वो ज्यादा लोग आएें !

4, मौत व मय्यत के बाद पहली जुमेरात में 11 कीलो  गोश्त से ज्यादा नही बनेगा ।दाल कीमा या आलू गोश्त बना ले !

5, पहली जुमेरात में गांव से जिसे बुलाये उस घर से एक आदमी ही जाएगा।गांव की बहन बेटी जवाई व उसके बच्चे शरीक हो सकते है ! 

6, दूसरी तीसरी चौथी जुमेरात में बुलावा नही होगा और ना ही बिरादरी का कोई फर्द जाएगा !

 7, सवा महीने की फातिहा में मावे की मिठाई व बकरे का गोश्त व मुर्गे का गोश्त बन्द किया गया !

 8,सवा माह की फातिहा के दूसरे दिन मेहमानों की रोटी में भी गोश्त बन्द किया गया !

उपरोक्त नियमो का उलंग्न करने वाले के यहां पर उसके प्रोग्राम में बिरादरी शिरकत नही करेगी ।व अगर कोई फर्द नियम नही मान कर चला जाता है तो उसके यहाँ पर भी किसी प्रोग्राम में बिरादरी नही जाएगी।

"मीन जनिब समस्त पंच भीलवाडा"

अल्लाह रब्बुल इज्जत हमें ओर आपको इस पर अमल करने की तौफ़ीक़ दे , आमीन

No comments:

Post a Comment