Friday, March 12, 2021

बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी ऑफिसो पर बनी ....


बहुत  जरूरी एलान। 

 एयरपोर्ट अथॉरिटी तमाम मुसलमान भाई और बहनों से  गुजारिश करती हैं कि वह किसी भी एयरपोर्ट मैं बनी नमाज पढ़ने की जगह पर कुछ वक़्त गुजारे यह जगा खाली पड़ी है और इस्तेमाल नहीं की जाती हैं क्योंकि यहां कोई नमाज पढ़ने नहीं आता एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है अगर ऐसा ही रहा तो वह इन नमाज पढ़ने की जगह को दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल करेंगे और दूसरे इबादत खाने बना देंगे इसलिए  मेहरबानी करके अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कहें इन नमाज पढ़ने की जगह हो में 5 से 10 मिनट के लिए नमाज की अदायगी कर ले जिस की वजह से आपका सफर  पुर सकून और पुर अमन हो। बराय मेहरबानी इस मैसेज को अपने दूसरे भाई बहनों और व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर शेयर करें

अल्लाह  आपको इसका अजर देगा।

मुलतानी ज़मीर आलम   💐💐🤲🤲

No comments:

Post a Comment