भीलवाड़ा, (राजस्थान) मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुखाड़िया स्टेडियम भीलवाड़ा में होने जा रहा है,
जिसमें, इंदौर, नीमच, जावद, निम्बाहेड़ा, दांथल, पारोली, भीलवाड़ा टीम इस में खेलेंगी,
यह टूर्नामेंट मुलतानी समाज द्वारा पहला टूर्नामेंट है व इसमें सिर्फ मुलतानी बिरादरी के ही खिलाड़ी खेलेंगे
व अपनी प्रतिभा का लोहा हर जगह मनवा चुके बिरादरी के युवक क्रिकेट के मैदान में भी अपने जौहर दिखाएंगे,
व हम उम्मीद करते हैं की हमारी बिरादरी के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारतीय टीम के लिए खेलें व अपने देश का नाम रोशन करें,
क्रिकेट मैच 6व 7 मार्च 2021,
सुबह 8बजे से शाम 5बजे तक होगा
जिसमें मुख्य अतिथि,
* जनाब मुफ़्ती अशरफ जिलानी अज़हरी साहब,काज़िए शहर भीलवाड़ा (राज.)
* मान्यवर स्वामी विष्णु विनोदम जी महाराज, मथूरा (यू पी)
* राष्ट्रीय संत 1008 भजनाराम जी महाराज,राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व धर्म महासभा
* ज्ञानी हरमीत सिंह जी, भीलवाड़ा
* श्रीमान विकास जी गौरव, प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस, गुरदासपुर, पंजाब,
# समापन समारोह में सभी धर्मों के धर्म गुरु गंगा जमुनी तेहज़ीब को निभाते हुए एक ही मंच पर जमा होकर विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करेंगे
समय 7मार्च 2021 दोपहर 2बजे
🌹उद्घाटन कर्ता🌹
* हाजी मोहम्मद फारूक साहब, संरक्षक मुलतानी अहिंगरान सेवा सोसायटी, भीलवाड़ा
* ज़मीर आलम साहब, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) दिल्ली
🌹सरपरस्त🌹
हाजी मोहम्मद इक़बाल साहब क़ाज़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट
जिलाध्यक्ष - अल्पसंख्यक विभाग डी सी सी, भीलवाड़ा
प्रदेशाध्यक्ष - देवस्थान विभाग एवं वक़्फ़ संपत्ति संरक्षक बोर्ड
आयोजक
अब्दुल रउफ M. 9660003333,
मो. वसीम M.9929808888,
मो. आरिफ M.9887038184,
मो. इमरान M.8233078692
सभी मुलतानी बिरादरान से गुज़ारिश है की इस टूर्नामेंट में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुँच कर इस में खेलने वाले युवाओं की हौसला अफ़ज़ाई करें,
निवेदनकर्ता =- ऑल इंडिया मुल्तानी समाज
No comments:
Post a Comment