ईमानदारी* - ये टॉनिक आपको अभी से लेना होगा चाहे आप नौकरी करते हों या व्यवसाय हर जगह इसका उपयोग करें । आप खुद ही खुश दिखने लगेंगे।
*दयाभाव -* ये टेबलेट आपको तब तब लेनी है जब किसी दुखी व्यक्ति को आपकी जरूरत हो ।
*मेहनत* - ये पाउडर आपको अपने शरीर पर हमेशा लगा कर रखना चाहिए । खुशी इसकी महक से आपके पास खींची चली आएगी।
*अल्लाह पर यकीन* - सभी रोगों का रामबाण उपाय । यकीन मानिये , वो सबको खुश ही देखना चाहता है।
*धैर्य* - ये इंजेक्शन तो आपको लेना ही पड़ेगा , थोड़ा दर्द तो होगा लेकिन असर जादुई होगा।
ये दवाएं किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं , आपके अपने पास ही मिल जाएंगी और इनके सकारात्मक असर की गारंटी मेरी है । आप लगातार इन का सेवन करते रहें ।
*फीस की आप चिंता न करें । वो मैं आपको खुश देखकर वसूल कर लूंगा
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment