Sunday, August 15, 2021

झंडा आरोहण🇮🇳झंडा फहराने में अंतर समझने का कष्ट करें।

 


जय भारत साथियों, आपकी जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से तुरन्त पहले ऊपर की ओर चढ़ाया जाता है और फिर हाथोंहाथ फहराया दिया जाता है जिसे *झंडारोहण (Flag Hoisting)* कहा जाता है और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस* को राष्ट्रीय ध्वज को पहले से ही ऊपर चढ़ाकर बांध दिया जाता है और फिर उसे खोलकर बाद में फहराया जाता है जिसे *झंडा फहराना (Flag Unfurling)* कहा जाता है। कृपया यह जानकारी आप समस्त व्हाट्सएप ग्रुपों में पोस्ट करके हमारे साथियों को जानकारी देने का कष्ट करें।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

*धन्यवाद।*🌷🙏

No comments:

Post a Comment