अभी अभी मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली स्टेट के चैयरमेन हाज़ी सग़ीर हसन जी ने मुल्तानी समाज न्यूज़ को बताया कि उनकी एक फूफी शरीफ़न बी0 शौहर इब्नेहसन मरहूम निवासी कस्बा चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश का आज लगभग 100 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया वो काफ़ी समय से बीमार चल रही थी।
शामली के मोहल्ला आजाद चौक ,निवासी मरहूम इब्नेहसन की बीवी शरीफ़न बी का मायका (खेड़ा , सरधना ) का था 5 भाई बहनों में एक यह ही बहन बची हुई थी। कस्बा चरथावल के मूल निवासी इब्नेहसन साहब काफ़ी समय पहले कस्बा चरथावल से परिवार सहित शामली आकर बस गए थे। मरहूमा के 3 लड़के अलीहसन ( मरहूम ) मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद उस्मान 2 लड़की शाहजहां सहारनपुर शायरा नागल को हमेशा हमेशा के लिये रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह दिया अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मक़ाम अता फरमाये
नोट :- मय्यत को बाद नमाज़ असर सुपुर्दे-खाक किया जायगा
No comments:
Post a Comment