Wednesday, August 18, 2021

हम अपने मुद्दे पर बात करें, हमारा मुद्दा अफगानिस्तान और तालिबान नहीं है,हम अपना घर देखें, ज्यादा जज़्बाती न बनें,


हमारे नौजवान जेलों में हैं,हमें भीड़ जब चाहती है लिंचिंग कर के सुला देती है,हमारी बेटियां मुर्तद हो रही हैं,हमारे कूकर चेक हो रहे हैं!  

हमे संविधानीक तरीके से कानून के दायरे मे रह कर अपने मसलों का हल निकालना है

इसके लिये हमे सबसे पहले अपना सियासी

वजुद कायम करना है ज्यादा से ज्यादा सांसद विधायक जीता कर हमे संसद मे अपनी आवाज बुलन्द करना है  

रौने से कौई हमे कुछ देने वाला नही है 

हमारा हक देश का संविधान देगा 

 दो दिन से हजारों कमेंट भारत के मुसलमानो को भडकाने के लिये पुछे जारहे हैं  हम उनसे साफ कह देते हैं हम अपने 

मुल्क के साथ खडे हैं ओर मरते दम तक खडे रहेंगे हम गद्दारों कि नस्लें नही हैं 

हमारा इतिहास गवाह है  जब जब मुल्क पर 

किसीने मैली आँख से देखा है हम वीर अब्दुल हमीद अशफाक उल्लाह खान बनके सामने खडे रहे हैं  आगे भी हम अपने मुल्क के लिये तैयार मिलेंगे जब जान देने का वकत आया हमने पीठ नही दिखाई है जलियावाला  बाग हमारा इतिहास गवाह है 

हम इसी खाक से पैदा हुये इसी मे दफन होंगे 

हमने अपना रूख साफ उसी दिन कर दिया था जिस दिन मौलाना आजाद ने दिल्ली कि जामा मस्जिद कि सिढीयों पर खडे हो कर कहा था हम उसी दिन यह फैसला कर चुके थे यह हमारा मुल्क है हमे यहीं रहना है यहीं मरना है 

सियासी पार्टीयों के मुनाफिक दो दिन से भारत के मुसलमानों को उकसा रहें हमे बहुत सौच समझ कर इस बात को समझना होगा  हमे किसी कि बातों मे नही आना है

हमारी हुकूमत का रूख अभी साफ नही हुआ है जो देश हित मे होगा हुकूमत फैसला लेगी हम अपने मुल्क अपनी हुकूमत के साथ हैं  

जय हिन्द

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment