Monday, August 2, 2021

भीलवाड़ा में मुलतानी आहिंगरान फाउंडेशन के चुनाव संपन्न हुए, सर्व सम्मति से चेयरमैन अब्दुल ग़फ़्फ़ार मक्कड़ चुने गए...... ......

भीलवाड़ा...3 अगस्त 2021 मुल्तानी आहिंगरान फाउंडेशन के चुनाव राजस्थान मुस्लिम युथ के चैयरमेन अब्दुल गफ्फार मुल्तानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुऐ 



 जिसमें सर्वसम्मति से अब्दुल गफ्फार मक्कड को मुल्तानी  आहिंगरान फाण्डेशन का अध्यक्ष चुना गया 



व कौम व देश हित में संगठन के काम में अपनी खिदमत अंजाम देते रहने की शपथ दिलाई


इस दौरान   हाजी मोहम्मद उस्ता, 

हबीबुर्रहमान मक्कड़, अब्दुल गफ्फार मोटियार, 

अशफाक भाटी, इरफान मक्कड़, 

मोहम्मद अल्ताफ, इरफान पँवार ,

आरिफ खेरादी ,वसीम खेरादी,

 हफीजुररहमान उस्ता, ओसिम खेरादी ,

रईस खेरादी ,असलम मक्कड़, 

अकरम पंवार, इकबाल हुसैन,

 हाजी हाफिज रिजवान 

आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!

 


No comments:

Post a Comment