Tuesday, August 17, 2021

हाजी मोहम्मद यूसुफ़ खान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, लगातार पाँचवी बार बने वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य....

 


जयपुर। मंगलवार को जयपुर में वक़्फ़ बोर्ड के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सरवाड़ दरगाह मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान व भीलवाड़ा के शब्बीर शेख ने जीत हासिल की ओर राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य चुने गए 


उल्लेखनीय है कि राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड का कार्यकाल मार्च 2021 में समाप्त हो गया था जिसमें दो सदस्य चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से चुने जाते है जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा जयपुर कलेक्टर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसपर मंगलवार को चुनाव सम्पन्न हुए 

ओर सरवाड़ दरगाह मुतवल्ली हाजी मोहम्मद यूसुफ लगातार पांचवी बार बोर्ड के सदस्य चुने गए जहाँ भारी संख्या में उनके समर्थकों ने माला ओर साफा पहनाकर जीत की बधाई दी 

ज्ञात रहे कि मोहम्मद यूसुफ खान द्वारा हज़रत ख्वाजा फकरुद्दीन चिश्ती (र.अ.) की दरगाह में उनके द्वारा ऐतहासिक विकास कार्य कराए गए थे

जिसमें मुख्य रूप से सोने का गुम्बद शरीफ जो उनके पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की मौजूदगी में चढ़वाया गया और ऐतिहासिक बुलंद दरवाजा महफिल खाना व अन्य कई कार्य उनके सराहनीय रहे है

यही परिणाम है जिस पर हाजी मोहम्मद यूसुफ खान लगातार पांचवी बार बोर्ड के सदस्य चुने गए 

प्रदेश भर से आये उनके समर्थकों में काफी खुशी की लहर दिखाई दी ओर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा ये मेरे मतदाताओं की जीत है में उनका आभारी हूँ 

उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा के हम अठ्ठारह हज़ार करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद भी हम असहाय महसूस करते है 

सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ना कि पैरा शूट द्वारा चैयरमेन बनाने पर जो संपत्तियों का नुकसान होता है उसका हम दर्द महसूस करते आये है और सरकार इस ओर ध्यान देकर जो वक़्फ़ सम्पतियों से जमीन से जुड़े है उनको आगे आने का मौका देना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment