Monday, January 17, 2022

कहां है मुल्तानी लोहार समाज, लाखों-करोड़ों होने पर भी---?

 


अस्सलाम वालेकुम दोस्तों देश वे उत्तर प्रदेश में मुल्तानी लोहार समाज लाखों करोड़ों की संख्या में है यह बात बिल्कुल सत्य है कि जिसका कोई नेता नहीं उसका कभी कुछ होता नहीं इतनी भारी संख्या में होने के बावजूद आज भी मुल्तानी समाज हाशिए पर है  उनको कोई पूछने वाला नहीं है समाज के ऐसे हालात क्यों है जितनी भी पार्टियां है मुल्तानी समाज को इग्नोर क्यों करती हैं उत्तर प्रदेश में मुल्तानी समाज कोई समाजवादी पार्टी में कोई बहुजन समाज पार्टी में कोई कांग्रेस में यहां तक कि भाजपा में भी है

लेकिन आज तक किसी पार्टी ने ना तो विधानसभा और ना तो लोकसभा का टिकट दिया है यहां पर भी नहीं कि एमएलसी तक बना दिया और ना ही मेन बॉडी का अध्यक्ष बनाया है मुल्तानी समाज को बनाया क्या जाता है अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सचिव महासचिव बस यहीं तक सीमित है हमारा समाज उसका यह कारण है कि हम लोग आपस में इतना बटे हुए हैं यहां तक कि मुल्तानी लोहार समाज कहीं मिर्ज़ा, भट्टी,नाकेदार,पुंवार, लजवान, मोटियार,खैरादी वगैराह वगैराह के नाम पर बटा हुआ है और इन पद पर बैठे हुए व्यक्ति भी अपने को राज्यसभा से कम नहीं समझते एक दो व्हाट्सएप ग्रुप चला कर वह मुल्तानी समाज के मसीहा बन जाते हैं

मे समाज के भाइयों से यह कहना चाहता हूं कि अब वक्त आ गया है अपनी एकजुटता दिखाने का हम सब को भी अपना हक चाहिए जो पार्टी हमें सम्मान देगी उसी पार्टी के लिए हम काम करेंगे चाहे जो पार्टी हो इस समय हमारी बिरादरी के लोग ज्यादातर गन्ना क्रेशर कोल्हू, पेपर मिल, कृषि यंत्र, कार, मोटर मेकेनिक, बड़े बड़े कारखानों, फैक्ट्रियों सहित सरकारी, अर्द्धसरकारी व प्राइवेट नोकरियों सहित बड़े बड़े उद्योग वह दुकानों के काम में लगे हुए हैं यानी मुल्तानी लौहार बिरादरी का हर व्यक्ति पैसा कमाना जानता है मेरा कहने का तात्पर्य यह है अपने बच्चों को शिक्षित करें उनको इंजीनियर डॉक्टर पुलिस आईएएस पीसीएस प्रोफेसर साइंटिस्ट देश सेवा में भेजें कोई ऐसी भर्ती ना हो जिसमें बिरादरी के हमारे युवा भर्ती ना हो दीनी तालीम के साथ प्रमुखता से अंग्रेजी पर जोर दें

अपने बच्चों को कंप्यूटर में महारत हासिल कराइये, स्कूल मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज खोलें हर जगह बोलबाला हो ऐसी अपने बच्चों को तालीम दो तभी हमारी मुल्तानी लौहार बिरादरी तरक्की करेगी सिर्फ चेहरा दिखाने से चुनाव लड़ने से कौम की तरक्की नहीं हो सकती मुझसे पहले हमारी बिरादरी के लिये काफ़ी तंजीमों ने बिरादरी के उत्थान के लिए बहुत कुछ किया लेकिन उन सबकी ढलती उम्र गरीबी वे बिरादरी के सहयोग न देने से समाप्त हो गया ,बड़ौत, खतौली, नगीना सहित इंदौर, नीमच व राजस्थान में बिरादरी ने काफ़ी बड़े बड़े काम किये जिसका जीता जागता उदाहरण आज वहाँ पर जाकर देखने की मिल जाएगा  अब बिरादरी की तंजीम पूरे मुल्क में काम कर रही है। आओ हम सब मिलकर बिरादरी को उच्च शिखर पर पहुंचाएं मुल्तानी

लोहार समाज को ऊपर उठाएं अपने बच्चों में देश के प्रति जागरूकता पैदा करें देश सर्वोपरि है

Bhimrao Baba Ambedkar Ne Kaha Tha शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाड़ आएगा आओ हम सब मिलकर देश की एकता अखंडता का व्रत में।  


 ज़मीर आलम मुल्तानी

 सामाजिक व राजनीतिक विश्लेषक

1 comment:

  1. Yhi to h aj Kal lohar biradari me hi apas me hi jod nhi h 1 dusre ki kaat krna ye bakhubi jante h or faltu ki diqqe marna.

    ReplyDelete