नागौर (राजस्थान) 26/01/2022
पण्डित जवाहर लाल नेहरू राजकीय ज़िला चिकित्सालय,नागौर में पदस्थ "मोहम्मद उमर जी" नर्सिंग ऑफिसर को 26जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय सेवा में उत्कर्ष कार्य करने पर PMO डॉक्टर महेश जी पंवार द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया,
मोहम्मद उमर जी ने कोरोना महामारी के दौरान अपना अपना दायित्व अपना फ़र्ज़ समझ कर ईमानदारी व सेवा भाव से निर्वाहन किया है,जिस से नाकि सिर्फ मुलतानी समाज में बल्कि पूरे विश्व में भारत देश को गौरवान्वित किया है,
हम मोहम्मद उमर जी को मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की तमाम ज़िला इकाइयों की तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद देते हैं व उम्मीद करते हैं की आप इसी तरह सेवा भाव से मानव सेवा को समर्पित अपनी ड्यूटी करते हुए अंजाम देते रहें और अपने मुलतानी बिरादरी का तारा विश्व पटल पर चमकाते रहें,
हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम साहब मुलतानी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी साहब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब से निवेदन करते हैं की 'मोहम्मद उमर' जी को मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के गौरव सम्मान अवार्ड से नवाज़ कर प्रतिभा को सम्मानित कर हौसला अफ़ज़ाई करें,
पत्रकार,अब्दुल क़ादिर मुलतानी
अजमेर, राजस्थान
No comments:
Post a Comment