Thursday, January 20, 2022

इंदौर बिरादरी से निकला एक गौहरे नायाब, मोहम्मद फ़ैज़ान मुलतानी ने mpsc के एग्जाम में रेंक हासिल कर की जीत दर्ज....

 


इंदौर, (मध्य प्रदेश )

MPSC, राज्य सेवा प्री एग्जाम -2020 व राज्य वन सेवा प्री-2020 का रिज़ल्ट हुआ घोषित, 

जिसमें मोहम्मद फैज़ान मुलतानी वल्द जनाब मोहम्मद अय्यूब मुलतानी  निवासी श्री नगर कांकड़ इंदौर (रोल नम्बर 111831 ) ने पूरे मध्य प्रदेश मे  राज्य सेवा प्री एग्जाम -2020 में  755 वीं रेंक और राज्य वन सेवा एग्जाम मे 246 वीं रेंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है, 

इस परीक्षा में साढ़े तीन लाख  (3,50,000) स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें सात हज़ार सात सौ ग्यारह (7711) स्टूडेंट्स ने ही सफलता प्राप्त की है, जिस में मोहम्मद फ़ैज़ान मुलतानी भी एक हैं

 


व इनकी वालिदा आबिदा मुलतानी अभी सैंट उमर स्कूल इंदौर में उर्दू टीचर हैं और उर्दू से ही गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं जो की बहुत बड़े गौरव की बात है, 

हम सलाम करते हैं ऐसे माँ बाप पर जो अपने बच्चों की तालीम पर ध्यान देते हुए उन्हें आला तालीम तक पहुँचाते हैं,



 व हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की तमाम ज़िला कार्यकारिणी की और से "मोहम्मद फ़ैज़ान मुलतानी" को बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं, और दुआ करते हैं की हमारी मुलतानी बिरादरी से इसी तरह अनमोल नगीने निकलते रहें और अपनी क़ौम बिरादरी के नाम को बुलंदियों तक पहुंचा कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा करें, 

हम मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम साहब मुलतानी व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी साहब व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब से गुज़ारिश करते हैं की मोहम्मद फ़ैज़ान मुलतानी का नाम भी ''मुलतानी समाज गौरव सम्मान अवार्ड" में शामिल कर इन्हें सम्मानित करें व इनकी वालिदा को भी गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित करें,

1 comment: