देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारत में सिर्फ और सिर्फ मुल्तानी लौहार बिरादरी के लिये काम करने वाली तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट भारत सरकार के लगभग 40 मंत्रालयों में पंजीकृत है। यह ट्रस्ट 2010 से अति पिछड़ी बिरादरी मुल्तानी लौहार बिरादरी के उत्थान के लिये तरह तरह की योजनाएं चलाकर बिरादरी को देश की सबसे खुशहाल बिरादरी में, शुमार कराने के लिये दिनरात जी तोड़ मेहनत में लगी हुई है। बिरादरी के पूरे भारत में डिजिटल सर्वे और शादी लायक लड़के लड़कियों के रिश्तों को आसान बनाने की नीयत से ट्रस्ट ने मुल्तानी समाज डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट तैयार करवायी है
जिसमें दर्जनों टेक्निकल एक्सपर्ट रात दिन कार्य करके इसको अलग अलग डेटा इकट्ठा करने और उसको पूरी तरह सुरक्षित करने की मुहिम में लगे हुए है। आज आपको हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है। कि हमारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट को भारत सरकार के आयकर विभाग से कड़ी मशक्कत करके संस्थाओँ को जारी किये जाने वाले सर्टिफिकेट हासिल कर लिये है। 12A और 80G सर्टिफिकेट देश की चुनिंदा संस्थाओं के पास ही मिलते है। आज हमें आपकों यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इनकमटैक्स विभाग से यह दोनों रजिस्ट्रेशन हमारी तंजीम ने हासिल कर लिये है। हमें यह बताते हुए भी बेहद खुशी हो रही है कि ट्रस्ट अब और तेजी से कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जारी किये जाने वाले FCRA सर्टिफिकेट की दौड़ में शामिल हो गयी है।
तंजीम बिरादरी के हर कमजोर तबके को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के काम को बखूबी अंजाम देते हुए तेजी से पूरे वतन-ए-हिंदुस्तान में अपने पदाधिकारियों के जरिये इस मिशन में जी तोड़ मेहनत कर रही है। यदि आपमें भी है बिरादरी के प्रति कुछ नया कर दिखाने का जज्बा तो आप भी ट्रस्ट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ जुड़कर काम करें आप ट्रस्ट के बारे में पूरी जानकारी के लिये हमारी वेबसाइट www.multanisamaj.com ज़रूर लॉगिन करें और आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करे।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment