मुलतानियों की राजधानी कहे जाने वाले बागपत जिले के बड़ौत शहर के जाने माने समाजसेवी मा0 हारून अली मनव्वर किसी परिचय के मोहताज़ नही है। मा0 हारून अली मनव्वर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त व प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 शिक्षक स्नातक संघ सहित प्रांतीय उपाध्यक्ष उर्दू टीचर्स एसोसिएशन और महामंत्री शिक्षक कर्मचारी संघ में अपने बलबूते की गई समाज की ख़िदमत की बदौलत इस मुकाम पर है। बिरादरी के हर सुख दुख में हमेशा अग्रणी रहने वाले मा0 हारून अली मनव्वर की अम्मी जैतून बी का आज बा तारिख़ 6 जून 2022 दिन जुमेरात को सुबह 6.30 बजे इंतेकाल हो गया है। जैतून बी लगभग 85 साल की थी इनके शौहर ज़नाब मो0 यामीन साहब का वर्ष 1997 में इंतेकाल हो गया था। बड़का रोड, बड़ौत जिला बागपत, उत्तरप्रदेश निवासी जैतून बी के 3 बेटे क्रमशः मो0 हारून, मो0 समर, मो0 गुलजार सहित 3 बेटियां व पौते, पोतियों और नाते, नातिनों को रोता बिलखता छोडकर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये इस फ़ानी दुनिया से विदा हो गयी है। बाद नमाज जौहर इनको शहर के कब्रिस्तान में आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर पदाधिकारी दुःख की इस घड़ी में इस परिवार के साथ है। और ट्रस्ट अल्लाह से मरहूमा की मग़फिरत की दुआओं के साथ साथ घरवालों को सब्र-ए-ज़मील अता फरमाये जाने की लिये दुआ करती है।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment