Friday, January 21, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नवनियुक्त सिटी चैयरमेन स्याना,फरजंद अली के वालिद का हुआ इंतेकाल कल किये जायगे सुपुर्दे खाक


स्याना, बुलंदशहर से बिरादरी का एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिये इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गए , मिली जानकारी के अनुसार शमा मशीन टूल्स चांदपुर रोड, स्याना, जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश निवासी जनाब इस्लामुद्दीन वल्द मरहूम हकीमुद्दीन साहब उम्र लगभग 82 साल का आज दिन जुमा बा तारीख़ 21 जनवरी 2022 को दिन के ढाई बजे के आसपास इंतेकाल हो गया। वो पूरी तरह से तंदरूस्त थे। जैसे ही इनके इंतेकाल की खबर परिजनों को पता चली घर में कोहराम मच गया और धीरे धीरे इनके इंतेकाल की खबर पूरे स्याना क़स्बे में आग की तरह फैल गयी जिसको भी जानकारी मिली वो इनके घर की और दौड़ पड़े मरहूम इस्लामुद्दीन साहब मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सिटी

चैयरमेन फरजंद अली साहब के वालिद थे। सिटी चैयरमेन फरजंद अली जी के वालिद के इंतेकाल की खबर जैसे ही बिरादरी को पता चली तो इनके घर आने जाने वालों का तांता लग गया मरहूम इस्लामुद्दीन साहब अपने पीछे अपनी बीवी जैबुननिशा बी और 4 बेटी व 4 बेटे फरजंद अली, फिरोज अली, फिरदौश अली, रिज़वान अली व पौते, पोतियों व नाते-नातिनों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कर गए। मरहूम को कल बा तारीख़ 22 जनवरी 2022 सुबह 11 बजे मो0 काज़ी खैल स्थित क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा । मुल्तानी समाज दुःख की इस घड़ी में गमज़दा परिवार के साथ है। और तंजीम की और से अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह मरहूम की मग़फिरत फरमाये और घर वालों को सब्र ज़मील अता फरमाये आमीन.

No comments:

Post a Comment