देवबंद की पाक सरजमीं पर कल दिनांक 8 जनवरी दिन शनिवार को ट्रस्ट के सीनियर वाईस चैयरमेन हाजी दानिश उमर साहब के आवास
पर देवबंद शहर कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के चैयरमेन/
संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी
मो0 आलम सहित मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद की नवगठित
कमेटी के सभी पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के देवबंद सरपरस्त अमीर अहमद ( मुन्ना ) ने की और संचालन संस्था के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत के साथ शुरू किया कार्यक्रम में ट्रस्ट के चैयरमेन
ज़मीर आलम मुल्तानी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को ट्रस्ट की नीतियों और 2010 से 2022 तक कराये गए विकास कार्यो की
जानकारी देते हुए बिरादरी से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया,
संस्था के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आईकॉर्ड,मेम्बरशिप सर्टिफिकेट व नियुक्ति-पत्र सौपे और देवबंद की नवगठित कमेटी ने जल्द से जल्द अपने शहर की कमेटी को पूर्ण करके
जनगणना का कार्य जल्द ही शुरू करने का आश्वासन दिया इस मौके पर अब्दुल सलाम ( कार्यकारी अध्यक्ष देवबंद/उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश) अब्दुल सत्तार ( महासचिव देवबंद/सचिव उत्तरप्रदेश ) अमीर अहमद (सरपरस्त देवबंद शहर ) सलीम शहजाद चैयरमेन देवबंद शहर, हाजी दानिश उमर सीनियर वाईस चैयरमेन, मो0 आरिफ़ सीनियर वाईस चैयरमेन, एडवोकेट साज़िया नाज़ चैयरमेन वूमेन सेल देवबंद शहर, मो0 इनाम वाईस चैयरमेन, नफ़ीस अहमद नायब सदर , सलीम मुल्तानी खजांची, समाजसेवी वसीम अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment