Wednesday, January 19, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार उत्तराखंड से मो0 मुबशशिर, मनोनीत ,बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी समाजसेवी मो0 मुबशशिर को  डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया है।

 इन्हें  डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार,उत्तराखंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए मो0 मुबशशिर , डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार उत्तराखंड को हरिद्वार जिले के सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड की नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार मो0 मुबशशिर जी के मोबाइल न0- 9917117593 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी

के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार, उत्तराखंड को जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है। 

जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार, उत्तराखंड के कार्यकाल में हरिद्वार जिले में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन हरिद्वार उत्तराखंड मो0 मुबशशिर जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment