27/01/202 जयपुर (राजस्थान)
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान इकाई ने जयपुर में कम्युनिटी लीडर्स का गेट टूगेदर प्रोग्राम आयोजित कर ‘‘गणतंत्र बचाओ’’ अभियान की शुरुआत की।
समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने गणतंत्र पर बढ़ते हुए खतरों पर बोलते हुए कहा
कि वर्तमान में जो सरकार है वह अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का प्रयास कर रही है आज देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि यदि कोई सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे देशद्रोही साबित कर दिया जाता है।
सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को सरकार ईडी, सीबीआई, एनआईए जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाने की कोशिश करती है
इस सरकार ने सारे संवैधानिक संस्थानों को खोखला कर दिया है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज पूरी तरह से सरकार की गोद में बैठ गया है और उसमें इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह सरकार द्वारा किए जा रहे संविधान विरोधी कामों पर सरकार से सवाल पूछ सके
एक तरफ जहां देश आजादी की 75 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार अपने मनमाने फैसलों से नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को कम करने की साजिश कर रही है।
पूरे देश में फासीवादी विचारधारा को जबरन थोपने के प्रयास हो रहे हैं पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है हालात यह हो गई है कि लोग खुलेआम मुस्लिम समुदाय के नरसंहार की घोषणा कर रहे हैं
आजादी का नया इतिहास लिखने का प्रयास किया जा रहा है जिन लोगों की आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी उनको नायक बनाया जा रहा है देश की आजादी में मुसलमानों के योगदान को मिटाने की साजिश हो रही है ऐसा लगता है कि देश में संविधान और लोकतंत्र केवल दिखावा भर रह गया है
ऐसे माहौल में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संगठन ने 26 जनवरी 2022 से 15 अगस्त 2022 तक गणतंत्र बचाओ अभियान चलाने का निर्णय किया है ताकि लोगों को गणतंत्र पर बढ़ते इन खतरों से अवगत कराया जा सके और लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित किया जा सके।
इस अभियान की शुरुआत आज कन्याकुमारी में एक बड़े जन सम्मेलन से हुई, उपस्थित गणमान्य लोगों ने संविधान पर होने वाले इन हमलों पर अपने विचार व्यक्त किए और संगठन के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया
इस प्रोग्राम में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस अंसारी, हाफिज मंजूर अली खान, सलाम जोहर, डॉ सउद अख्तर, मौलाना सैफुल्लाह दस्तगीर सहित शहर के दर्जनों समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों ने शिरकत की। प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद इरफान ने किया।
भवदीय
ताज मोहम्मद पठान
मो.नं. 9529344586
प्रदेश मीडिया सचिव
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान
No comments:
Post a Comment