Thursday, January 6, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट चैयरमेन उत्तराखंड स्टेट मो0 इरफान ने महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा शाहीन बानों मुल्तानी से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम के दोबारा नवनिर्वाचित चैयरमेन उत्तराखंड जनाब मो0 इरफान साहब चमोली वाले कई दिनोँ के दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुँचे और बिरादरी के जिम्मेदार लोगों से मुलाक़ात करके उनको मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये बिखरी पड़ी बिरादरी को एकजुट करने के बारे में विस्तार से बताया अपने देहरादून प्रवास के दौरान स्टेट चैयरमेन ट्रस्ट की स्टेट महिला प्रकोष्ठ की चैयरमेन शाहीन बानों मुल्तानी के आवास पर पहुँचे और दोनोँ ने मिलकर उत्तराखंड में कार्य करने की योजनाओं को सांझा किया

सहसपुर में जल्द ही शाहीन बानों मुल्तानी जी के नेतृत्व में बिरादरी की एक महापंचायत करके उत्तराखंड में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट को मजबूती प्रदान करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए इसके लिये पूरी कार्ययोजना तैयार की गई ।इस मौके पर मो0 शाहिद, इरशाद अहमद, वकील अहमद, अब्दुल समद भी मौजूद रहे। मो0 इरफान ने बताया कि हमारी यह मीटिंग बहुत ही कामयाब साबित हुई जल्द ही

हम लोग शाहीन बानों जी की इच्छा अनुसार एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन इनके ही गृह नगर सहसपुर में करने जा रहे है जिसकी घोषणा जल्द ही कि जायगी जिसमे बिरादरी के हर शहर व कस्बों और गाँवो से जिम्मेदार साथियों को बुलवाया जायगा और पूरे उत्तराखंड की बिरादरी को मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने का भरपूर प्रयास रहेगा।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment