अजमेर 2/1/2022
हर साल की तरह इस साल भी पंचायत अंदर कोटियान के पीरो मुर्शिद हज़रत ख्वाजा अल्लाह बख़्श तोंसवी र अ के दो दिवसीय सालाना उर्स मनाया जाएगा।
पंचायत ऑडिटर एस एम अकबर ने बताया की इसके लिए पंचायत की एक मीटिंग शनिवार 1जनवरी रात पंचायत अध्यक्ष मंसूर खान और सचिव निसार मोहम्मद की सदारत में आयोजित की गई।
जिसमें सभी पधाधिकारी और सदस्यों ने एक राय होकर उर्स का कंवीनर अब्दुल खालिक को बनाने पर सहमति हुई।
गौर तलब है की हज़रत ख्वाजा अल्लाह बख़्श तोंसवी र अ का मज़ार पाक पट्टन पाकिस्तान में है। और अंदर कोट पंचायत इनसे मुरीद है। और हर साल दो दिवसीय उर्स अंदर कोट हताई पर मनाया जाता है।
2जनवरी रात 9 बजे मुशायरा और मिलाद खवानी होगी।
और 3जनवरी सुबह दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान की सदारत मैं 11बजे मेहफ़िल होगी। जिसमें शाही कव्वाल कव्वाली और रंग पेश करेंगे, मुमताज़ एंड पार्टी शिजरा और सलाम पड़ेंगे। क़ुल की रस्म 12:30बजे अदा की जाएगी, इसके बाद लंगर का एहतेमाम किया गया है,
इस मौके पर आज़म खान,मोहम्मद हसेन,सईद खान,ज़ाहिद खान,अमीर बेग,गुलाम सादिक,वज़ीर मोहम्मद,कयूम खान,इशाक मोहम्मद,रफीक मोहम्मद,सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment