
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Thursday, May 1, 2025
बिरादरी ने आज एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया, शकील अहमद साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा
Sunday, April 27, 2025
कोतवाल के नाम पर चिकन व्यापारी से हजारों की वसूली, जालसाजी की एक शर्मनाक कहानी
रतनपुरी, उत्तर प्रदेश से बिरादरी के लिए एक और बेहद ग़मगीन ख़बर, नफीस साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा
Saturday, April 26, 2025
किशनपुर बिराल से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर, शमशुद्दीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा
प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा महक फातमा ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा में 1st रैंक पाकर बिरादरी का नाम किया रोशन
Friday, April 25, 2025
अजमेर विकास मंडल की और से केंडल मार्च निकाला
पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में तथा मृतकों की आत्मा को शांति है तू एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध हेतु की सभी दोषी आतंकवादियों को तथा उनका सहयोग करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
इस हेतु होटल मून स्टार से होटल स्टार तक कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च अजमेर विकास मंडल के अध्यक्ष दिलीप भाई टोपीवाला के नेतृत्व में निकाला गया साथ में प्रेम प्रकाश व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल सोनी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वरलानी, इफ्तिखार हुसैन सिद्दीकी, विजय कुमार, विकेश जैन, प्रदीप जसवानी, नीतेश सोनी, मुकेश गोयल, भगवान जामनानी, जगदीश बच्चनी, लक्ष्मण जी, सूरज सत्यनी, मुकेश भाई, ललित भाई, महेश बागवानी, कैलाश भाई, मनोज प्रजापति, मनोहर हिंगोरानी, महेंद्रकुमार, देव लालवानी, बाबू भाई, नरेश कलवानी, विजय बुधवानी, सरदार अवतार सिंह, अब्दुल हक खान, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, हाजी नवाज खान, अनवर भाई घोसी, अमित कुमार, हरीश गोप्लानी, जयप्रकाश सोनी, आदि भारी संख्या में सदस्य कैंडल मार्च प्रोटेस्ट में उपस्थित थे,
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा ज़ारा हयात ने बिरादरी का नाम किया रोशन, जल्द ही "मुल्तानी गौरव सम्मान" से की जाएगी सम्मानित !!
Wednesday, April 23, 2025
पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ दर्दनाक हमला, ज़मीर आलम मुल्तानी ने की घोर निंदा
Tuesday, April 22, 2025
खतौली में 12 साल के बच्चें की अचानक बीमार होने पर हुई मौत, बिरादरी में छाया मातम
दावत ए निकाह
Sunday, April 20, 2025
फ़रज़ाना बी का लम्बी बीमारी के चलते आज सरधना में हुआ इंतेकाल
जानसठ से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर, हाजी मोहम्मद यामीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा
Friday, April 18, 2025
अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन : सैकड़ो मरीज ने निशुल्क लाभ उठाया ।
इत्तिला तारीख-ए-निकाह
Thursday, April 17, 2025
आप सभी की दुआओं और मदद से हाई टेंशन की विद्युत लाइन से झुलसे याकूब साहब खतरे से हुए बाहर, कुछ और मदद की दरकार
Wednesday, April 16, 2025
सोनीपत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर रईसुद्दीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा
Tuesday, April 15, 2025
एक अनपढ़ इंसान ने वो कर दिखाया जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट नहीं कर सके: अंजुमन मुल्तानी मुगल आह्वग्रान बड़ौत
उदयपुर राजस्थान से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर
4 दिन बाद ही छोटे भाई का भी हुआ इंतेकाल , पिंडोरा जहांगीरपुर गांव में बिरादरी के दो घरों में आज फिर हुई दो मौत से छाया मातम
अल्लाह रब्बुल इज्जत दोनों मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोट 🚫 मरहूमो के घर का पता या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इनके जनाब नसीर अहमद साहब के मोबाइल नंबर - 8171384933 पर राब्ता कायम करें।
_*इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_#multanisamaj
8010884848