Thursday, May 1, 2025

बिरादरी ने आज एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया, शकील अहमद साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि शकील अहमद वल्द जनाब मोहम्मद हमीद साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला खरादियान, मरहूम मकसूद साहब की बिल्डिंग के पास , शामली जिला जिला शामली , उत्तर प्रदेश का लंबी बीमारी के चलते तकरीबन 65 साल की उम्र में आज बरोज जुमेरात बा तारीख़ 01 मई 2025 को अभी तकरीबन शाम 7 बजे के आसपास मेरठ के एक हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया है। यह लंबे अरसे से कैंसर जैसी बड़ी भयानक बीमारी  से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे और आज जिंदगी हार गई और मौत की जीत हुई . मरहूम शकील अहमद साहब के दो भाई क्रमशः मोहम्मद नफीस और मोहम्मद अनवर सहित एक बहन हयात ( सहारनपुर ) में हैं । मरहूम अपने पीछे अपनी दो अहलिया और कुल पांच बेटो सहित पूरे परिवार, खानदान और बिरादरी को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा हो गए है। खबर लिखें जाने तक मय्यत को मेरठ से शामली के लिए लाने की तैयारी की जा रही थी जिस कारण अभी मय्यत के दफिने का वक्त लिखना मुश्किल है। लिहाजा आप कुछ देर बाद खबर को दोबारा चेक करें, ताकि हम आपको पल पल की जानकारी देते रहे अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए अय्यूब अली ( नेता जी ) के मोबाईल नंबर - 9761215440 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें।
#multanisamaj 
8010884848

Sunday, April 27, 2025

कोतवाल के नाम पर चिकन व्यापारी से हजारों की वसूली, जालसाजी की एक शर्मनाक कहानी

कैराना। कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी ने एक व्यक्ति  पर जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। मोहल्ला आर्यपुरी के निवासी यामीन पुत्र हमीद, जो एक चिकन मीट की दुकान चलाते हैं, उन्होंने  बताया कि नवरात्रों के दौरान उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। इसी दौरान, मोहल्ले के व्यक्ति इसरार ने उनसे संपर्क किया और कोतवाल से बात कर उनकी दुकान खुलवाने के लिए 5000 रुपये की मांग की। 

यामीन का आरोप है कि उन्होंने विश्वास करते हुए पैसे दिए, लेकिन जब वह इसरार से दुकान खोलने के लिए संपर्क करने लगे, तो वह बात टालता रहा। नवरात्र के बाद जब यामीन ने अपनी रकम वापस मांगी, तो इसरार ने उन्हें धमकी दी और अपशब्द कहे। इसरार ने कहा कि यदि यामीन ने दोबारा पैसे मांगें, तो उसे जान से मारने की धमकी दी। 

यामीन ने यह मामला अब कोतवाली में पहुंचाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लेकिन यह सवाल उठता है कि उसकी इस मांग पर प्रशासन कितनी गंभीरता से ध्यान देगा। यामीन अब पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिला। क्या यह यामीन की कहानी केवल एक मामले की है, या इस तरह के और भी कई मजदूरों और व्यापारियों के साथ ऐसा हो रहा है? 

व्यावसायिक समुदाय अब इस मामले को लेकर चिंतित है। कई कारोबारियों का कहना है कि ऐसे मामलों की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि व्यवसायियों का शोषण रुक सके। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे यह साबित हो सके कि पुलिस दलालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

अब देखना होगा कि क्या प्रशासन यामीन को उसकी गाढ़ी कमाई वापस दिलाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाता है या यह मामला भी समय के साथ भुला दिया जाएगा। यदि प्रशासन इस मुद्दे को हल नहीं कर पाता है, तो व्यापारियों का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा, और यही पुलिस दलालों के लिए एक खुली छूट बन जाएगी। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

रतनपुरी, उत्तर प्रदेश से बिरादरी के लिए एक और बेहद ग़मगीन ख़बर, नफीस साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी हजरात को यह इत्तिला दी जाती है कि कस्बा रतनपुरी (खतौली) जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के बाशिंदे जनाब नफीस अहमद मुल्तानी साहब का आज बरोज इतवार बा तारीख 27 अप्रैल 2025 को इंतकाल हो गया है।
अल्लाह ताला इनकी  मगफिरत फरमाए और इन्हें जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, खबर लिखें जाने तक पूरी मालूमात नहीं हो सकी हम पूरी मालूमात करके खबर को अपडेट करेंगे आप खबर को कुछ देर बाद दोबारा पढ़े 
नोट 🚫 बिरादरी की हर सुख दुःख की खबरें "मुल्तानी समाज" न्यूज के व्हाट्सऐप नंबर - 8010884848 पर भेजें हम आपकी खबरों को न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल और अखबार में पब्लिश करेंगे बिल्कुल फ्री 
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, April 26, 2025

किशनपुर बिराल से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर, शमशुद्दीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी को यह इत्तिला दी जाती है कि गांव किशनपुर बिराल, तहसील बड़ौत जिला बाग़पत, उत्तर प्रदेश में, शमसू दीन वल्द अल्ला बंदा, उम्र तकरीबन 78 साल, का आज दिन इतवार बा तारीख़ 27 अप्रैल 2025 को इंतेकाल हो गया है । इन्नाइलैईहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी। मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को 1 बजे जुहर की नमाज से पहले ही किशनपुर बिराल के कब्रिस्तान में दफ़नाया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मरहूम की मग़फिरत के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम शमसू को जन्नतुल फिरदौस में आला जगह अता फरमाएं आमीन । 
सुम्मा आमीन । 

ज्यादा जानकारी के लिये किशनपुर बिराल के मिस्त्री अनीस चौधरी फावड़े वाले से राब्ता कायम कर सकते हैं फोन नंबर हैं । 9457032675 किशनपुर बिराल , उत्तर प्रदेश

प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा महक फातमा ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा में 1st रैंक पाकर बिरादरी का नाम किया रोशन

महक फातमा, पुत्री इसरार अहमद हाल बाशिंदे मोहल्ला मुगलुशाह क़स्बा नजीबाबाद जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने दिन रात पूरी लगन और धुन के साथ तैयारी करके 
परीक्षा दी और कड़ी मेहनत व समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।

महक फातमा ने न केवल अपने परिवार में, बल्कि अपने सभी भाई-बहनों, कज़िन्स और रिश्तेदारों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, भाई-बहन, और पूरा मुल्तानी समाज अत्यंत गौरव अनुभव कर रहा है।

महक फातमा अपनी सफलता का श्रेय अपने वालिद , वालिदा और परिवार के सहयोग को देती हैं और उनका लक्ष्य है कि वह इसी मेहनत को आगे भी जारी रखें, सफलता की ऊँचाइयाँ छूएं और अपना व अपने  परिवार और बिरादरी का नाम देश और विदेश में भी रोशन करें। पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम "मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट"  नई दिल्ली ऐसे होनहार छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए दिए जाने वाले विशेष सम्मान "मुल्तानी गौरव अवॉर्ड" से सम्मानित कराने के लिए हम ज़मीर आलम मुल्तानी प्रधान संपादक "मुल्तानी समाज" न्यूज, ट्रस्ट की गवर्निंग कमेटी से इस होनहार बच्ची महक फातमा को "मुल्तानी गौरव अवॉर्ड" दिए जाने की मांग करता हूँ।
#multanisamaj 
8010884848

Friday, April 25, 2025

अजमेर विकास मंडल की और से केंडल मार्च निकाला


पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में तथा मृतकों की आत्मा को शांति है तू एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध हेतु की सभी दोषी आतंकवादियों को तथा उनका सहयोग करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इस हेतु होटल मून स्टार से होटल स्टार तक कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च अजमेर विकास मंडल के अध्यक्ष दिलीप भाई टोपीवाला के नेतृत्व में निकाला गया साथ में प्रेम प्रकाश व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल सोनी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वरलानी, इफ्तिखार हुसैन सिद्दीकी, विजय कुमार, विकेश जैन, प्रदीप जसवानी, नीतेश सोनी, मुकेश गोयल, भगवान जामनानी, जगदीश बच्चनी, लक्ष्मण जी, सूरज सत्यनी, मुकेश भाई, ललित भाई, महेश बागवानी, कैलाश भाई, मनोज प्रजापति, मनोहर हिंगोरानी, महेंद्रकुमार, देव लालवानी, बाबू भाई, नरेश कलवानी, विजय बुधवानी, सरदार अवतार सिंह, अब्दुल हक खान, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, हाजी नवाज खान, अनवर भाई घोसी, अमित कुमार, हरीश गोप्लानी, जयप्रकाश सोनी, आदि भारी संख्या में सदस्य कैंडल मार्च प्रोटेस्ट में उपस्थित थे,

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा ज़ारा हयात ने बिरादरी का नाम किया रोशन, जल्द ही "मुल्तानी गौरव सम्मान" से की जाएगी सम्मानित !!

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा में ज़ारा हयात, पुत्री जनाब मोहम्मद इनाम मुल्तानी साहब मुकाम क़स्बा नजीबाबाद जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने विज्ञान वर्ग (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) से परीक्षा दी और कड़ी मेहनत व समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।

ज़ारा हयात ने न केवल अपने परिवार में, बल्कि अपने सभी भाई-बहनों, कज़िन्स और रिश्तेदारों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, भाई-बहन, और समस्त मुल्तानी समाज अत्यंत गौरव अनुभव कर रहा है।

ज़ारा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सहयोग को देती हैं और उनका लक्ष्य है कि वह इसी मेहनत को आगे भी जारी रखें, सफलता की ऊँचाइयाँ छूएं और अपने परिवार का नाम रोशन करें। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और जल्द ही अंजुमन की मीटिंग करके इस बच्ची को अंजुमन द्वारा दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान और अवॉर्ड " मुल्तानी गौरव सम्मान" से नवाजे जाने की सिफारिश करती है। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी

#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, April 23, 2025

पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ दर्दनाक हमला, ज़मीर आलम मुल्तानी ने की घोर निंदा

दिल्ली। आतंकवाद ने एक बार फिर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाते हुए पहलगाम में पर्यटकों पर घातक हमला किया है, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस अमानवीय कृत्य की हर तरफ से भरपूर निंदा की जा रही है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी  ने इस हमले की तीव्र भर्त्सना की है और इसे अत्यंत दुखद तथा चौंकाने वाला बताया है।

हमले की खबर सुनकर देशवासियों के दिलों में दुख और निराशा की लहर दौड़ गई है। ज़मीर आलम मुल्तानी ने कहा, "यह हमला न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि बेगुनाह नागरिकों के लिए भी बेहद अफसोसजनक है। हम सभी को इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।"

उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद का यह अमानवीय चेहरा हमारे समाज में आतंक की भावना फैलाने की कोशिश करता है, जो कि अस्वीकार्य है। उन्‍होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और कहा कि इस दुखद घटना ने हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत को और भी स्पष्ट कर दिया है।

ज़मीर आलम मुल्तानी  ने सभी नागरिकों से और खासकर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रत्येक सदस्य से अपील की कि वे ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं और आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने सरकार से भी ठोस कदम उठाने की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोका जा सके और हमारे देश में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बना रहे।

इस घटना ने न केवल पहलगाम बल्कि पूरे देश में शांति के प्रतीक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। अब समय है कि हम सब मिलकर इस आतंकवाद की समस्या का सामना करें और एकजुट होकर अपने समाज को सुरक्षित बनाएं।
#multanisamaj 
8010884848

Tuesday, April 22, 2025

खतौली में 12 साल के बच्चें की अचानक बीमार होने पर हुई मौत, बिरादरी में छाया मातम

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि नदीम मिर्ज़ा वल्द जनाब इक़बाल साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला काज़ियान, गली नूरडहर , कस्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश के बेटे अरहान मिर्ज़ा उम्र तकरीबन 12 साल का आज बरोज मंगल बा तारीख़ 22 अप्रैल 2025 को अभी लगभग पौने दो बजे के आसपास इंतकाल हो गया है। यह  पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे थे. नदीम मिर्ज़ा के कुल दो औलाद हुई जिसमें छोटा यह छोटा बेटा था 
बाद नमाज़ मगरिब मय्यत को बस स्टैंड के सामने स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सपुर्दे खाक , लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके भाई मोहम्मद अफजल के मोबाईल नंबर - 9719246347 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

दावत ए निकाह

🌺बिस्मिल्लाह हिर्रेहमान निररही🌺 🌹मौका खुशी का आया है तशरीफ लाइए🌹 🌹मेरे गरीब खाने कि रौनक बढ़ाइए🌹 🌹में जानताहूं दौर ए तरक्की है यह मगर🌹 🌹मसरूफियत में अपनो को मत भूल जाइए🌹 🌹दावत ए निकाह🌹 🌹अस्सलामु आलयकुम🌹 💐प्रोग्राम शादी मुबारक 💐 🌷अहले मुल्तानी लोहार बिरादरान 🌷 🌹बहुत खुसी के साथ यह तहरीर की जाती है की [🌹 मरहूम मोहम्मद कमाल जी मोटियार की पोती मोहम्मद युनुस साहब मोटियार की लखते जिगर🌹 ] *🌹 शाहिस्ता परवीन 🌹* नेक दुखतर मोहम्मद युनुस मोटियार, पारोली हमराह *🌹 शब्बीर हुसैन (शाहरुख) 🌹* नेक फरजंद मोहम्मद शरीफ साहब पुवार, सावर (पारोली वाले ) ब तारीख 🌹 निकाह 🌹 🌹 27 शव्वाल 1446 26 अप्रैल 2025 🌹 बरोज शनिचर बा वक़्त दरमियाने असर मगरिब (पारोली में) ऐन नवाजिश करमो इनायत 💐अद अयान💐 🌹 मोहम्मद हुसेन जी अब्दुल रसीद अब्दुल हकीम मोहम्मद फारूक मोटियार 🌹 🌷 मोहम्मद अलारख मोहम्मद इलियास मोहम्मद यूनुस मोहम्मद सदीक मोहम्मद सकील मोहम्मद इदरीस मोहम्मद उमर मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आसिफ मोहम्मद असलम नासिर हुसैन मोहम्मद रेहान मोहम्मद अरमान मोटियार 🌷 🌴 अल मुक्कलफीन 🌴 💐 असफाक हुसैन कुतबुदिन मोहम्मद फारूक सद्दाम हुसैन मोहम्मद साहरुख मोहम्मद सोहेल मुजफ्फर हुसेन शोएब नूर मोहम्मद हारून कफील सादाब मोहसिन रजा मोहम्मद इमरान वाहिद नूर मोहम्मद आमिर मुजफ्फर हुसेन साहिद नूर मोहम्मद नुमान मोहम्मद अमान मोहम्मद अयान मोहम्मद हसन मोहम्मद अरमान नूर हसन अल्तमस रजा मोहम्मद आजम मोटियार 💐 🌹चश्मबराह🌹 मोइनुदीन गुलाम मोहम्मद सय्यददेन अमानत मोहम्मद अर्श सलामत नसीब रजा मोहम्मद आरीज मोहम्मद रजा मोहम्मद आहिल, अब्बू असद,। 🌺मासूम इल्तिज़ा, मोआहिल, तैबा नूर, आईजा नूर,अब्बू असद,🌺 पुरु नूर गुजारिस है कि ... हमाली पूपी व खाला जान की शादी में जलूल जलूल तसरीफ लाना...🌹🌹🌹🌹🌹 🌹🌹अहले मोटियार खानदान पारोली 🌹🌹 (फर्म ) पारोली रोलिंग शटर,पारोली, मो अर्श, पोल्ट्री फार्म पारोली, उदयपुर आयरन फतहनगर, मो,अल्लारख, 9672707617 मो, इलियास, 9166656069 मो,युनुस, 9783207668 मो,इदरीस, 9950283580 मो,असपाक, 9468635668 मो,फारूक, 9772680869

Sunday, April 20, 2025

फ़रज़ाना बी का लम्बी बीमारी के चलते आज सरधना में हुआ इंतेकाल

निहायत अफ़सोस के साथ इत्तला दी जाती है कि मिर्ज़ा मौहम्मद यूनुस साहब गोटका वाले हाल बाशिंदे  मोहल्ला बूढा बाबू, कस्बा सरधना जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश की लड़की फ़रज़ाना बी उम्र तकरीबन 28 साल का लम्बी बीमारी के चलते आज  बा तारीख़ 21 अप्रैल 2025 बरोज पीर सुबह तकरीबन 05 बजे इंतक़ाल हो गया है। तदफीन ज़ोहर की नमाज़ के बाद बिनौली रोड अलकरीम होटल के बराबर में स्थित क़ब्रिस्तान में की जाएगी। लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, आप सभी से दुआ-ए-मग़फ़िरत की इल्तेजा है।


نہایت افسوس کے ساتھ یہ اطلاع دی جاتی ہے کہ مرزا محمد یونس گوڑکہ والے سردھنہ کی لڑکی فرزانہ کا لمبی بیماری کے چلتےآج صبح 5بجے انتقال ہو گیا ہے۔ تدفیین بنولی روڈ الکریم ہوٹل کے برابر میں واقع فبرستان میں بعد نمازِِ ظہر کی جائے گی۔ آپ سبھی سے دعائے مغفرت کی التجا ہے۔

जानसठ से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर, हाजी मोहम्मद यामीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि हाजी मोहम्मद यामीन साहब वल्द जनाब मरहूम हाजी  सईदुद्दिन साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला बैरियान कस्बा जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश , उम्र तकरीबन 78 साल का आज इतवार बा तारीख़ 20 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे के आसपास इंतकाल हो गया है। यह  पिछले काफी टाइम से बीमार चल रहे थे. हाजी यामीन साहब अपने पीछे अपनी 4 बच्चे जिनमें 2  लड़के 2 लड़कियां क्रमशः मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद ज़ाकिर, शकीला बी और छोटी मुन्नी  सहित पूरे परिवार, खानदान और चहेतो को रोता बिलखाता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए , बाद नमाज़ मगरिब मय्यत  किया जाएगा सपुर्दे खाक , लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन
नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके छोटे फरजंद मोहम्मद ज़ाकिर साहब के मोबाईल नंबर -8791382900  पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

Friday, April 18, 2025

अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन : सैकड़ो मरीज ने निशुल्क लाभ उठाया ।

आज अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के के पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ो मरीज ने निशुल्क लाभ उठाया ।

शिविर में छत्रपति शिवाजी सुभारती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने नेत्र हृदय दिमाग मांसपेशियां तथा सामान्य बीमारियों की निशुल्क जांच की तथा आरपी पैथोलॉजी सरधना की ओर से खून आदि की जांच निशुल्क प्रदान की गई 


समिति के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान अहमद ने अतिथि गण दीपक शर्मा  व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद जैन भाजपा नेत्री विमल अरोड़ा समाजसेवी जीशान कुरैशी जितेंद्र पांचाल सुभाष सभासद के साथ फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया ।

उसके बाद गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए उस्मान अहमद ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी बहुत काम किया सकता है अभी समाज के वंचित लोगों तक पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। विशिष्ट अथिति पंकज जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब लोगों को समुचित मात्रा में लाभ मिलेगा और इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।

संचालन करते हुए शिक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा समुचित मात्रा में निर्बल वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है हम सब का दायित्व है इन योजनाओं को सही लाभार्थी तक पहुंचने में उनकी मदद करें। जीशान कुरैशी ने संस्था के प्रयास की तारीफ की ।एडवोकेट जितेंद्र पांचाल ने भी बड़े स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों करने की प्रतिबद्धता दिखाई।

 जनहित एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष तथा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद इस्माइल मिर्जा ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के संचालक डॉक्टर अनुज पवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । डॉक्टर आयुष वर्मा, डॉ शिवानी, डाक्टर किरण, डॉक्टर मयंक आदी डॉक्टरों ने मरीज़ों को देखा।

सभा में जियाउर्रहमान बागपत, हाजी ज़ाकिर, शाहवेज़ अंसारी, इकबाल बुढ़ाना, एडवोकेट रविंद्र सिंह, शोंनवीर सिंह  मिर्जा हसीमुद्दीन खलील अहमद, प्रेमलता सक्सेना, इंदिरा जाटव, प्रदीप कुमार डॉ राजकुमार प्रजापति शंकर सिंह लोकेश जैन योगेश जैन सुनील शर्मा हाजी जबर,मिर्ज़ा अफ़ज़ाल, एहसान मिर्जा, मिर्जा मोबिन , एडवोकेट शाहजेब सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
#multanisamaj 
8010884848

इत्तिला तारीख-ए-निकाह

🌹🌹शादी मुबारक🌹🌹

🌹*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹 

  *الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ* 
 📝💐 *इत्तिला तारीख-ए-निकाह* 💐📝

तमाम बिरादराने अहले मुलतानी 📢📢
 अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहु* 

      🍁🌸🌸🌸🌸🌸🍁
अल्लाह के फ़ज़्लो करम से , हुजूर ए अकरम मुहम्मद मुस्तफाﷺ  के सदक़े तुफैल , गौस ओ ख़्वाजा ओर रज़ा के सदक़े इंतहाई खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है की मरहूम भाई *हाजी मोहम्मद कासम* मक्कड दान्थल वाले के पर पोते *मरहुम हाजी कमालुद्दीन के पोते **मोहम्मद सलीम* के फरजंद की  शादी खाना आबादी हस्बे ज़ैल प्रोगाम मुताबिक तय होना पाई हे।                           *✨*इंशाल्लाह*✨* 

  ▫️▫️▫️▫️▫️▫️
 
लिहाजा आप सभी से  गुजारिश है कि इस तकरीबे निकाह में शिरकत फरमाकर जश्ने शादी की रौनक बढ़ाएं और दूल्हा व दुल्हन को अपनी नेक दुआओं से नवाजे।

              💐💐💐💐💐💐💐 
                    
                 ✨ *नेक फरजंद*   ✨                
 
             🌹 *मोहम्मद वसीम* 🌹*    
          
 बिन्ते जनाब *मोहम्मद सलीम मक्कड़*
भीलवाड़ा  (दान्थल वाले) 
*****************************

                    🌹 *हमराह*  🌹

                        *नेक दुख्तर* 

                 🌹 *रेहाना बानो*🌹
इब्ने  🌹जनाब  *अब्दुल शहीद सा लजवान* भीलवाड़ा 🌹



 
             🌹  🤲  *निकाह*🤲🌹

9 जुअल-क़दाह 1446 हिजरी
मुताबिक  *7मई 2025* बरोज बुध बाद नमाज असर 
भीलवाड़ा  
                     *ईन्शाअल्लाह* 

              🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
  

                 🌹 *सरपरस्त* 🌹

          *हाजी ईमाम बक्श मक्कड* 

         🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
 
🌹*अल मुकल्लेफीन*🌹
 
*🌹हाजी मोहम्मद इब्राहिम,🌹 हाजी अब्दुल रज्जाक 🌹, हाजी अब्दुल अजीज, 🌹 हाजी उस्मान गनी उर्फ बाबू 🌹,  हाजी उस्मान गनी, 🌹हाजी अब्दुल रहमान, 🌹अब्दुल गफूर 🌹🌹,हाजी अब्दुल रहमान 🌹,हाफिज मोहम्मद सिद्दिक 🌹,  हाजी कमालुद्दीन,🌹अब्दुल हकीम🌹, अलारख हुसैन, 🌹मोहम्मद उमर🌹, हाजी मोहम्मद आरिफ  🌹 व अहले मक्कड़ खानदान ✨** 
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

               🌹 *अददाईयान*🌹

*✨हाजी मोहम्मद हनीफ ✨हाजी मोहम्मद शरीफ ✨मोहम्मद इस्माइल✨अब्दुल  सत्तार✨ मोहम्मद इदरीस✨ फजलुर्रहमान ,✨ मोहम्मद अयूब ✨मोहम्मद उमर ✨मोहम्मद सलीम ✨मोहम्मद  सलीम ✨ अब्दुल  सलाम✨हबीबुर रहमान ✨ शफीकुर रहमान ✨मोहम्मद उमर ✨मोहम्मद एहसान ✨मोहम्मद इमरान✨मोहम्मद इरफान ✨मोहम्मद  सलीम ✨मोहम्मद इरफान ✨मोहम्मद कलीम ✨अब्दुल कादर✨अब्दुल शकूर ✨ जहूरहसन ✨अब्दुल करीम ✨ वाहिद हुसैन  ✨मोइनुद्दीन✨ अमीनुद्दीन ✨साजिद हुसैन✨ माजिद हुसैन✨ व अहले मक्कड़ खानदान*🌹।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

               🌲 *चश्मे बरह*🌲 

🌷मोहम्मद रफीक🌷मोहम्मद शफीक🌷मोहम्मद अनीस🌷मोहम्मद याकूब 🌷हाजी मोहम्मद आसिफ  🌷🌷मोहम्मद युनूस🌷मोहम्मद इमरान 🌷मोहम्मद असलम🌷नुर हसन🌷मोहम्मद फारूक🌷मोहम्मद तौसीफ 🌷अल्ताफ हुसैन🌷 मोहम्मद शोएब🌷मोहम्मद आरिफ 🌷मोहम्मद शाहरुख🌷 मोहम्मद सोहेल🌷 मोहम्मद शोएब🌷मोहसिन रजा🌷मोहम्मद शाहिद🌷मौहम्मद फैजान🌷मोहम्मद  वसीम🌷मोहम्मद फैज़ान🌷मोहम्मद सोहेल🌷मोहम्मद आकिब उर्फ शेर अली 🌷मोहम्मदफरहान,🌷 मुजफ्फर रहमान 🌷मोहम्मद अमान🌷अब्दुल वहाब 🌷मोहम्मद अरशद 🌷,अली हसन🌷अब्दुल हक🌷मोहम्मद मुजफ्फर 🌷मोहम्मद रजा🌷अब्दुल मुत्तलिफ़ 🌷ताहिर हुसैन🌷मोहम्मद अली 🌷मोहम्मद कैफ🌷मोहम्मद मूसा🌷मोहम्मद सरिम🌷मोहम्मद हमजा 🌷मोहम्मद जकी🌷,मोहम्मद नूमान 🌷मोहम्मद मुज़म्मिल🌷 मोहम्मद हसन🌷

   🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
            🪴 *लख्ते जिगर*🪴

*💫अली हसन💫मोहम्मद  सेफुल्ला  💫  मकसूद हसन💫 मोहम्मद  हसन 💫मोहम्मद हुसैन 💫मोहम्मद  रजा*💫
******************************
        🌹*नन्ही ईल्तेजा*🌹
       🌹  हुरॆन फातिमा  🌹*
       🌹*  सना फातिमा  🌹*
       🌹शिफा फातिमा🌹*
       🌹*  सकीना बी  🌹*
        🌹 फातिमा बतुल🌹* 

             🌹🌺🌺🌺🌹

 ******************************
 *हाजी मोहम्मद ईब्राहिम*    
                   📞 *9799575224*
 ******************************
*हाजी अब्दुल रहमान* 
                  📞 *9602093498* ******************************
 *मोहम्मद  ईस्माइल*
                     📞 *9928731522 **************************** 
*फजलुर्रहमान*
                 📞 *9829023059*  *****************************               *          *मोहम्मद उमर*
                📞  *9414617702*
*****************************           
*मोहम्मद सलीम*     
                 📞    8078627997           
****************************
🌹 *अहले मक्कड  खानदान* 🌹

  *दान्थल वाले  भीलवाड़ा*

      🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴

पता:* 
नूरी मस्जिद के पास गरीब नवाज कॉलोनी भवानी नगर भीलवाड़ा🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
फर्म
*HD* engineeri
रेलवे फाटक भीलवाड़ा [राज] 
*KK* engineering 
   ट्रांसपोर्ट नगर भीलवाड़ा (राज)

Thursday, April 17, 2025

आप सभी की दुआओं और मदद से हाई टेंशन की विद्युत लाइन से झुलसे याकूब साहब खतरे से हुए बाहर, कुछ और मदद की दरकार

प्यारे दोस्तों 
अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहू  उम्मीद है कि आप सभी बफजले बारी ताला खैरो ऑफियत से होंगे।  
 जैसा कि आपको मालूम है कि बड़ा रामपुर उत्तराखंड के निवासी  मिस्त्री  याकूब और उनके लड़के आदिल खान 09 मार्च 2025/ सुबह 10 बजे के करीब  हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट का करंट लग गया था। जिसमें उनके लड़के आदिल की ये पूरी कमर और दोनों हाथ और याकूब मिस्त्री के भी दोनों हाथ जल गए थे।आप मे से कई साथियों ने इनकी उस वक्त मदद भी की थी।
  और 19 मार्च 2025 को आपकी संस्था "रियल मुल्तानी लोहार बिरादरी" की जानिब से कुछ जिम्मेदार साथी उनकी मदद के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में पहुंचे थे और उनके हाल-चाल जानने के बाद उनकी इकतसादी (आर्थिक) मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे और आगे जरूरत के लिए भी साथ रहने का वादा करके इनकी हौसलाअफजाई करने का काम किया था। 
      अब इनके बारे में आपको यह जानकारी देना है कि आदिल खान की हालत में माशाल्लाह बहुत सुधार है।
       उनकी तरफ से तस्वीरे भी भेजी गई है जो साथ मे डाली गई हैं।  
    लेकिन अभी थोड़े से पैसों और हौसले की जरूरत है। उनकी तरफ से दोबारा अपील की गई है। मेरी भी आपसे दरखास्त है कि एक बार फिर उनकी भरपूर मदद की जाए ताकि आपकी संस्था और आपकी बिरादरी का नाम रोशन हो और मजलूम आदमी को वक्त रहते मदद मिल जाए जिस से उनकी सेहत मॅ मुकम्मल सुधार आ सके।
 उनकी तरफ से तस्वीरे भी भेजी ग है जो साथ मे डाली गई हैं। अल्लाह ताला से ये भी दुआ करें कि आपकी इस कमेटी के तमाम साथी इसी तरह से सभी जरूरतमंद लोगों की खिदमत करते रहेॅ। और अल्लाह ताला यूं ही कामयाबी देता रहे ।
शुक्रिया व जज़ाकुमअल्लाह।
नोट 🚫 बिरादरी की हर तंजीम और खास ओ आम को इत्तिला दी जाती है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत और देश की राजधानी दिल्ली से प्रसारित राष्ट्रीय समाचार- पत्र/पत्रिका "मुल्तानी समाज" बिरादरी के लिए पूरी तरह समर्पित है। हमारे न्यूज चैनल के हर जिलेवार और हर स्टेट के अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए है। इसलिए बिरादरी की हर सुख और दुःख की खबरें आप हमें भेजें आपके जरिए भेजी गई खबर को हम आपके नाम के साथ प्रसारित करेंगे और उसका लिंक आपको भी भेजा जाएगा
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, April 16, 2025

सोनीपत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर रईसुद्दीन साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि रईस मिस्त्री रईसुद्दीन ( कुराड वाले ) वल्द जनाब आजी सद्दीक साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला सिक्का कॉलोनी , सोनीपत , हरियाणा उम्र तकरीबन 70 साल का आज बरोज जुमेरात बा तारीख़ 17 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे के आसपास इंतकाल हो गया है। यह  पिछले काफी टाइम से बीमार चल रहे थे. रईस साहब अपने पीछे अपनी अहलिया सहित 4 बच्चे जिनमें 3 लड़के क्रमशः मोहम्मद अनीस, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद सुहैब सहित एक बेटी शबाना सहित पूरे परिवार, खानदान और चहेतो को रोता बिलखाता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए , बाद नमाज़ असर मय्यत को ईदगाह कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सपुर्दे खाक , लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके बेटे मोहम्मद अनीस के मोबाईल नंबर - 9034350746 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

Tuesday, April 15, 2025

एक अनपढ़ इंसान ने वो कर दिखाया जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट नहीं कर सके: अंजुमन मुल्तानी मुगल आह्वग्रान बड़ौत

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में एक कस्बा पड़ता है बड़ौत जोकि दिल्ली से सटा हुआ है और दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है।
हम यदि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो बड़ौत शहर में मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी की सबसे ज़्यादा तादाद इसी शहर में हुआ करती थी । इसलिए इस बड़ौत शहर को हमारी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के लोग बिरादरी की  राजधानी भी कहा करते थे।
इस शहर के बिरादरी के बुजुर्गों द्वारा बिरादरी के दुख और दर्द को गहराइयों से समझा और बिरादरी की भलाई के साथ साथ बिरादरी के उत्थान के लिए और बिरादर
ी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से एक अंजुमन की नींव रखी और इस अंजुमन से बिरादरी के हर आम और खास को जोड़ने का काम किया , सन 2000 तक पूरे भारत में इस अंजुमन से बड़ी और पुरानी कोई अंजुमन बिरादरी की नहीं हुआ करती थी ।
इस अंजुमन का मेंबर बनना बिरादरी के लोगो को विधायक या सांसद बनने से भी बड़ी खुशी देता था । कुछ वर्षों तक तो बिरादरी अंजुमन ने नाम पर अपनी हर कीमती,बेशकीमती दौलत अपनी इस अंजुमन पर न्योछावर करने को तैयार रहती थी। और अंजुमन के पदाधिकारियों को किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से कम नहीं मानती थी ।
लेकिन साल 2024 में अंजुमन के ऑफिस की बिल्कुल बगल में ही रहने वाले एक शख्स ने अचानक बिरादरी की इस अंजुमन के पदाधिकारियों के घोटाले पर घोटालो की परते बिरादरी के सामने खोलनी शुरू कर दी और अंजुमन की कमेटियों के अजब अजब कारनामे पुख्ता सबूतों के साथ बिरादरी के सामने रखना शुरू कर दिए, एक अकेला इंसान जिनका नाम अलीहसन मुल्तानी है।
इन इकलौते शख्स अलीहसन मुल्तानी ने अंजुमन की कमेटियों द्वारा अंजुमन में बहुत मोटे रुपयों का गबन करने , अंजुमन में चोरी करके बेशकीमती सामान गायब करने और ना जाने क्या क्या इल्ज़ाम बिरादरी की इस अंजुमन के पदाधिकारियों पर लगाए, लेकिन मजे की बात यह है कि लगभग एक साल से ये इकलौता शख्स खुलकर आमने सामने आकर अंजुमन की पूरी कमेटी के रईस और बाहुबली लोगों से बिरादरी के मुफाद के लिए इकलौता ही लड़ाई लड़ रहा है।
बहुत ही आश्चर्जनक और दुःख की बात यह है कि पूरी अंजुमन के किसी भी जिम्मेदार शख्स ने आज तक कोई भी प्रेस कांफ्रेंस, बिरादरी की मीटिंग करके अपने और अंजुमन पर लगाए गए संगीन आरोपों पर सफाई देने के बजाय उल्टा अलीहसन के खिलाफ़ ऐसे लोगों को जो अलीहसन मुल्तानी के सपोर्ट में खड़े होते गए उनको अंदरूनी तौर पर  बिना सामने आए , मोबाइल पर कॉल कर करके दावत करके या खर्चा करके मुहिम से हटाने का काम बाखूबी किया ,  जिससे की बिरादरी को पता भी ना चले , बिरादरी को अली हसन मुल्तानी की व्यक्तिगत बुराइयां करके अलीहसन के साथ हज्जूम इकट्ठा ना हो इस दिशा पर काम करना शुरू कर दिया, शुरू
शुरू में जब अलीहसन मुल्तान
ी ने अंजुमन के हर गलत काम में अड़ंगे लगाने शुरू किए तो अली हसन मुल्तानी बिरादरी की आंखो में रड़कने लगा , क्योंकि उस टाइम पर बिरादरी की आंखों पर अंजुमन का रुतबा, रौब, और वीवीआईपी वाली फिलिंग बरकरार थी और अंधभक्त वाला चश्मा लगा हुआ था । लेकिन जैसे जैसे बिरादरी को अली हसन मुल्तानी द्वारा अंजुमन का 33 वर्षों का एक एक दिन का पूरा हिसाब बिरादरी के सामने रखना शुरू किया तो अब बिरादरी को अलीहसन मुल्तानी की बातों पर विश्वास बढ़ता चला जा रहा है। अब अली हसन मुल्तानी दिन प्रतिदिन अंजुमन के चुनाव की पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए आप हम तक पहुंचाते रहते है। जिससे बिरादरी में अलीहसन मुल्तानी का रुतबा बढ़ा और अंजुमन की कमेटी अब बिरादरी के लोगों से बचती और बचाती फिर रही है। जिससे यह प्रतीत होता है
कि अंजुमन की कमेटी ने अंजुमन में सचमुच बड़ा घोटाला किया हुआ है। अलीहसन चाहे तो रुपयों का गबन करने, हिसाब किताब में हेराफेरी,  चोरी से अंजुमन की मशीनें और बेशकीमती सामान को बेचने सहित धोखाधड़ी का मुकदमा अंजुमन की कमेटी के खिलाफ दर्ज कराया जा  सकता था। हुआ इसके बिल्कुल विपरीत अंजुमन के ओहदेदारों द्वारा कई बार अली हसन मुल्तानी के खिलाफ़ ही पुलिस को झूठी और मन गढ़त शिकायत करके सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया , इस लेख के माध्यम से हम पूरी मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी और अंजुमन के ओहदेदारों से सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं कि एक इकलौता शख्स पूरे सबूतों के साथ चौबीसों घंटे अंजुमन की खामियों को उजागर करके पूरी बिरादरी को अपने पक्ष में जोड़ने में लगा हुआ है और कामयाब भी हो रहा है।
ऐसे में अंजुमन के ओहदेदारों का चुप्पी लगाना या किसी भी तरह की मीटिंग ना बुलाना और प्रेस नोट जारी ना करना अंजुमन पर सावलिया निशान खड़ा करता है।
नोट 🚫 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत देश की राजधानी दिल्ली से संचालित "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल, न्यूज पेपर किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है यह पूरी बिरादरी का अपना मीडिया हाऊस है।
इस प्लेटफॉर्म पर हर किसी को अपनी राय पेश करने, पॉडकास्ट करने, वीडियो बनाकर भेजने, प्रेस नोट के जरिए अपनी बात बिरादरी तक पहुंचाने का जरिया मात्र है। आप "मुल्तानी समाज" न्यूज के व्हाट्सएप नंबर -8010884848 पर समाचार सामग्री भेजें, हम आपके नाम के साथ प्रसारित करेंगे।
#multanisamaj 
8010884848

उदयपुर राजस्थान से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

इन्तिक़ाल पुर-मलाल
🎪 : उदयपुर राजस्थान
📅: 15/04/ 2025
बरोज:  मंगलवार
इंतिहाई अफसोस के साथ इत्तिला दी जा रही है कि
मरहूम मुहम्मद हारून साहब पुंवार हाथीपोल वाले के लड़के मोहम्मद सद्दीक पुंवार का इन्तेकाल हो गया है
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन ।
रिहाईशगाह, रूपनगर कच्ची बस्ती उदयपुर
नोट 🚫 बिरादरी की गमगीन खबरें सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करे।
#multanisamaj 
8010884848

4 दिन बाद ही छोटे भाई का भी हुआ इंतेकाल , पिंडोरा जहांगीरपुर गांव में बिरादरी के दो घरों में आज फिर हुई दो मौत से छाया मातम

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव पिंडारो जहांगीरपुर तहसील ऊन, जिला शामली, उत्तर प्रदेश में आज बरोज मंगल बा तारीख़ 15 अप्रैल 2025 को मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के दो लोगों की हुई मौत से बिरादरी में मातम छाया हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 दिन पहले ही बड़े भाई जरीफ अहमद उम्र लगभग 55 साल का शामली के गंगा अमृत हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया था। कुल चार दिन भी नहीं बीते कि आज इसी घर में इनके छोटे भाई शफीक अहमद वल्द जनाब रफ़ीक साहब के दूसरे फरजंद उम्र तकरीबन 45 साल जोकि काफ़ी दिनों से बीमार थे और लंबे समय से बिस्तर पर थे आज दिन के लगभग 2 बजे के आसपास इनका भी इंतेकाल हो गया, एक ही घर में कुल 4 दिनों बाद ही दो मौतें और आज इसी गांव में हुई दो मौत,  एक ही दिन में एक ही गांव में कुछ ही घंटे के अंतर पर हुई अचानक मौत की खबर बिरादरी में आग की तरह फैल गई हर कोई सदमे में था । कुछ ही घंटे बीते होंगे कि इसी गांव में मुनीर वल्द जनाब मोहम्मद उमर उम्र तकरीबन 65 साल का भी इंतेकाल हो गया यह भी काफ़ी लंबे समय से बीमार थे और बिस्तर पर थे । एक ही गांव में बिरादरी की दो मौत होने से बिरादरी में कोहराम मच गया, गांव वाले कभी इस घर कभी उस घर चक्कर लगाकर बिरादरी को इत्तिला देने में जुट गए , मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखें जाते वक्त शफीक साहब को सुपुर्दे खाक किया जा रहा था । मुनीर साहब को आज रात ही 10 से 11 बजे के दरमियान किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें

अल्लाह रब्बुल इज्जत दोनों मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नोट 🚫 मरहूमो  के घर का पता या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इनके जनाब नसीर अहमद साहब के मोबाइल नंबर - 8171384933 पर राब्ता कायम करें।

_*इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_

#multanisamaj 

8010884848