Saturday, December 13, 2025

मुल्तानी नौजवानी का जोश, खेल का जुनून और बिरादरी की शान — भीलवाड़ा में आज “चैम्पियंस ट्रॉफी 2025” का महा मुकाबला

तमाम 22 खेड़े की मुल्तानी बिरादरी के बुज़ुर्गों, नौजवानों और खेल प्रेमियों को पूरे अदब और मोहब्बत के साथ इस शानदार खेली जलसे में शरीक होने की दावत दी जाती है। आज का यह आयोजन न सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि मुल्तानी नौजवानी की एकता, हुनर और हौसले का इज़हार भी है।

आज, दिन इतवार 14 दिसंबर को भीलवाड़ा शहर में एक ज़बरदस्त और रोमांच से भरा महा मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें मुल्तानी बिरादरी के नौजवान खिलाड़ी पूरे जोश, जज़्बे और जुनून के साथ मैदान में उतरेंगे। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ स्थानीय, बल्कि बाहर के शहरों से भी मजबूत टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामेंट में शामिल टीमें

इस ऐतिहासिक मुकाबले में कुल 8 टीमें आमने-सामने होंगी—

  • भीलवाड़ा शहर से — 3 टीमें
  • उदयपुर शहर से — 2 टीमें
  • निम्बाहेड़ा से — 1 टीम
  • अजमेर से — 1 टीम
  • पारोली से — 1 टीम

अब देखना यह है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच “चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 🏆” किस टीम के सर पर सजेगी और कौन मुल्तानी खेल प्रतिभा का परचम बुलंद करेगा।

नारा जो जोश भर दे

“खेलेगा मुल्तानी — जीतेगा मुल्तानी”

यह नारा आज हर खिलाड़ी के हौसले और हर दर्शक की तालियों में गूंजेगा।

आयोजन स्थल

📍 पता: Big Hit, चित्तौड़ रोड, भीलवाड़ा (राजस्थान)

बिरादरी के तमाम लोगों से गुज़ारिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुंचकर अपने नौजवान खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करें, ताकि उनका मनोबल और बुलंद हो और खेल के मैदान में मुल्तानी शान निखर कर सामने आए।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए
भीलवाड़ा, राजस्थान से पत्रकार अब्दुल क़ादिर मुल्तानी की ख़ास रिपोर्ट

भीलवाड़ा में आयोजित टूर्नामेंट कैंसिल हुई ऐन मौके पर एक दुखद खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया। हमारे प्यारे अब्दुल कय्यूम (पितास वाले) अब इस दुनिया में नहीं रहे।

हम उनकी की रूह को सकून के लिए दुआ करते हैं और उनके परिवार को सब्र और मगफिरत देने की दुआ करते हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मकाम दे। आमीन।

#multanisamaj

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment