Thursday, December 25, 2025

मुल्तानी लजवान खानदान में निकाह की मुबारक इत्तिला, दुआओं और अदब के साथ आम दावत

भीलवाड़ा / उदयपुर (राजस्थान)। तमाम अहले-मुल्तानी बिरादरान को अदब और तहज़ीब के साथ यह मुबारक इत्तिला दी जाती है कि अल्लाह तआला के फ़ज़्ल-ओ-करम, हुज़ूर पाक हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के सद्क़े-तुफ़ैल और पीर-ओ-मुर्शिद की नज़र-ए-करम से मरहूम अलाबक्स लजवान के पड़पोते, मरहूम हाजी अब्दुल रशीद साहब लजवान के पोते तथा हमारे अज़ीज़ भाई हाजी मोहम्मद रफीक लजवान के फरज़ंद मोहम्मद अली का निकाह तय पाया है। यह मुबारक रिश्ता जनाब अब्दुल सत्तार साहब भुट्टो की नेक दुख्तर सना कौसर के साथ तय हुआ है, जो मरहूम हाजी अब्दुल रहीम साहब भुट्टो की पोती हैं।

यह खुशख़बरी न सिर्फ़ दो घरानों का मेल है, बल्कि खानदानी रिवायत, आपसी मोहब्बत और सामाजिक भाईचारे की मज़बूती का पैग़ाम भी है। अहले-ख़ानदान ने दुआ की अपील करते हुए कहा कि अल्लाह तआला इस रिश्ते को सकून, बरकत और दायमी ख़ुशियों से मालामाल फ़रमाए। आमीन।


💫 प्रोग्राम (इंशाअल्लाह)

  • हल्दी रस्म: 1 अप्रैल 2026, बुधवार
  • दाल-बाटी, हार-फूल, निकासी व बारात रवानगी: 2 अप्रैल 2026, गुरुवार
  • निकाह: 14 शव्वाल 1447 हिजरी, मुताबिक 3 अप्रैल 2026 (जुम्मा)
    दरमियान असर-मगरिब,
  • दावत-ए-वलीमा: 5 अप्रैल 2026, इतवार, बाद नमाज़-ए-मगरिब

🤲 अहले-ख़ानदान की मौजूदगी और दुआओं का एहतमाम

इस मुबारक मौके पर लजवान खानदान के अलमुकल्लिफ़ीन, चश्म-ए-बराह और अलमुन्तज़िरीन की शिरकत से महफ़िल रौनक़ अफ़रोज़ होगी। बुज़ुर्गों की दुआ, नौजवानों का जोश और बच्चों की मासूम इल्तिज़ा इस निकाह को यादगार बनाएगी।

मासूम इल्तिज़ा:
“मेरे चाचू-मामू-भैय्या की शादी में ज़रूर-ज़रूर आना।”


📍 पता

मस्जिद वाली गली, ग़रीब नवाज़ कॉलोनी, भवानी नगर, , राजस्थान


📲 रابطा (नाम व मोबाइल नंबर)

  • अब्दुल गनी लजवान: 9928777786, 9509777786
  • हाजी मोहम्मद रफीक लजवान: 9887057045
  • मोहम्मद इमरान लजवान: 9829047786
  • मोहम्मद इरफान: 9928454000
  • मोहम्मद अली: 7240231895
  • मोहम्मद रजा: 9887057046
  • मोहम्मद सूफियान: 9829170499

अहले-लजवान खानदान तमाम अहले-मुल्तानी बिरादरान, अज़ीज़-ओ-अक़ारिब और दोस्तों से गुज़ारिश करता है कि इस मुबारक मौके पर अपनी मौजूदगी से महफ़िल को रौनक़ बख़्शें और नवविवाहित जोड़े को दुआओं से नवाज़ें।


पत्रकारिता नोट:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार में पंजीकृत, देश की राजधानी से प्रकाशित, मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित एकमात्र पत्रिका के लिए ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट।

#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment