खास रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी
मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी आज गहरे रंज व ग़म में डूबी हुई है।
साजिद वल्द हाजी कालू बावली वाले, उम्र लगभग 53 वर्ष, हाल मुक़ीम दिल्ली–सहारनपुर रोड, कटियार अस्पताल के सामने, बड़ौत (जिला बागपत, उप्र) का 2 दिसंबर 2025, शाम करीब 6 बजे दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया।
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन।
परिवार का हाल
हाजी कालू बावली वालों के पाँच बेटे—
मुहम्मद अय्यूब, मुहम्मद उमर, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद अनवर और साजिद,
और इनमें मरहूम साजिद सबसे छोटे थे।
अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी बागपत के हाजी कासिम बाग्घू वाले खानदान के पोते, गुड़गाँव में रहने वाले खालिद के बेटे से की थी।
अब बेटा अरमान और पूरा घराना गम से टूट चुका है।
अल्लाह सबको सब्र-ए-कामिल अता करे।
आमीन।
दफन का वक़्त व जगह
मरहूम का जनाज़ा3 दिसंबर 2025, बुधवार, सुबह 10:30 बजे
बड़ौत के छपरौली चुंगी / चौराहे के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
अल्लाह मरहूम की मग़फिरत फ़रमाए।
आमीन।
⬛ दूसरी खबर — इमरान पुत्र गुलाब (गोहाना) की अहलिया का इंतकाल
मुल्तानी बिरादरी को एक और गहरा सदमा—इमरान पुत्र गुलाब, गोहाना, की अहलिया का आज बीती रात 2:30 बजे इंतकाल हो गया।
अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में बुलंद मुक़ाम अता करे और घरवालों को सब्र-ए-जमील दे।
आमीन।
मय्यत को बाद नमाज़ जोहर किया गया सपुर्दे ख़ाक
इन मोबाईल नंबरों पर कॉल करके मरहूम के बारे में और ज्यादा मालूमात की जा सकती है।
📞 9997129924
📞 9411675600
📞 9058647438
मुल्तानी समाज — बिरादरी की आवाज़
खास रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment