मोहतरम जनाब महबूब साहब (नगला वाले) के फरज़ंद, जनाब वसीम साहब (उम्र लगभग 26–27 वर्ष) का कल दिन शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को ईशा की नमाज़ के दरमियान क़ज़ा-ए-ईलाही से इंतकाल हो गया।
नौजवानी की दहलीज़ पर खड़ा यह होनहार नौजवान यूँ अचानक हम सबको छोड़कर अपने रब के हुज़ूर हाज़िर हो गया। मरहूम के कुछ भाई गुजरात स्टेट में राइस मिल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस अचानक सदमे से पूरा खानदान, रिश्तेदार और बिरादरी ग़म में डूबी हुई है।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन।
अल्लाह रब्बुल करीम की यही मर्ज़ी थी, और उसी पर सब्र करना हमारा ईमान है।
तदफ़ीन की जानकारी
मरहूम की तदफ़ीन आज दिन इतवार, 14 दिसंबर 2025 को
सुबह 11:30 बजे अदा की जाएगी,
सपुर्द-ए-ख़ाक इंशाअल्लाह।
मजीद मालूमात के लिए
अब्दुल हमीद साहब (ट्रोनिका सिटी) से राब्ता क़ायम करें
📞 98181-54086
एक ज़रूरी ऐलान व अहम हिदायत
अक्सर देखा गया है कि इंतकाल की खबर या तो देर से पहुंचती है या अधूरी होती है, जिसकी वजह से बहुत से लोग जनाज़े और तदफ़ीन में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से अदब के साथ गुज़ारिश करती है कि जब भी इंतकाल की खबर भेजें, तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम और वालिद/शौहर का नाम
2️⃣ पूरा पता (स्थायी व वर्तमान निवास)
3️⃣ तदफ़ीन का सही वक़्त और क़ब्रिस्तान का नाम
4️⃣ घर के ज़िम्मेदार शख़्स का संपर्क नंबर
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हो तो मरहूम की फोटो
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)
7️⃣ अहल-ए-ख़ाना के नाम (भाई, बहन, वालिदैन, औलाद आदि)
👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होती है और बिरादरी को सही वक़्त पर सही मालूमात मिल पाती है।
📰 डिस्क्लेमर (Disclaimer):
पत्रिका में प्रकाशित लेख, समाचार, विचार, विज्ञापन आदि लेखक या विज्ञापनदाता के निजी विचार हैं। इनसे संपादक, प्रकाशक या प्रबंधन की सहमति आवश्यक नहीं मानी जाएगी। सामग्री की सत्यता की ज़िम्मेदारी संबंधित लेखक/विज्ञापनदाता की होगी। किसी भी विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र केवल दिल्ली रहेगा।
ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
अल्लाह तआला मरहूम को जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए, पसमांदगान को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन। 🤲
No comments:
Post a Comment