यकीन मानिए, यह दिन मिर्जा मुल्तानी लोहार बिरादरी के लिए किसी इतिहास से कम नहीं रहा। कामयाबी, एकजुटता और तालीम के जज़्बे से भरा हुआ—दो अलग-अलग जगहों पर हुए दो शानदार कार्यक्रमों ने समाज की सकारात्मक पहचान में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ दिया।
📍 यूनिक इंटर कॉलेज में “टीम एजुकेशन” का शानदार प्रोग्राम
दोपहर तक यूनिक इंटर कॉलेज में इदरीसी समाज की “टीम एजुकेशन” द्वारा बच्चों के सामान्य ज्ञान कार्यक्रम में हमारी बिरादरी की भी सक्रिय और बेहतरीन मौजूदगी रही।यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि उन बच्चों की तालीमी उड़ान को आगे बढ़ाने का एक खूबसूरत कदम था, जिनके सपने अभी पंख मांग रहे हैं।
📍 गढ़ी दौलत (कैराना) में GK टेस्ट — बच्चों का आत्मविश्वास आसमान पर
दोपहर के बाद कैराना, जिला शामली के गांव गढ़ी दौलत में बच्चों का सामान्य ज्ञान टेस्ट बेहद सफल रहा।मदरसा बदरुल इस्लाम के सहयोग से न सिर्फ़ टेस्ट कराया गया, बल्कि बच्चों की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट और इनामी राशि भी दी गई।
चेहरों पर चमक और दिलों में खुशियाँ… यही असली इनाम था।
👥 बिरादरी की मजबूत नुमाइंदगी
इस पूरे कार्यक्रम में कई जिम्मेदार और सम्मानित लोगों ने अपनी मौजूदगी से समाज का सर फ़ख़्र से ऊँचा कर दिया।इनमें शामिल रहे—
सनव्वर खान साहब, गफ्फार साहब, अय्यूब साहब, हाजी नजीर साहब, हाजी अब्दुल हमीद साहब, हाजी नौशाद साहब, हाजी इस्लाम साहब, भाई सलीम साहब, मिर्जा आबिद अली एडवोकेट साहब, हाजी जाकिर साहब, और अन्य सम्मानित साथी।
मदरसा बदरुल इस्लाम के मोहतमिम जनाब मौलाना आकिल साहब और उनकी पूरी टीम इस मुहिम में बराबर साथ खड़ी रही।
🌱 समाज, तालीम और तर्जुमा-ए-वक़्त
तालीम वह ताक़त है, जो समाज को आगे ले जाती है—और 30 नवंबर का यह दिन इस बात की गवाही देता है कि मिर्जा मुल्तानी लोहार बिरादरी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कितनी संजीदा और संगठित है।ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए उम्मीद की नई रोशनी लेकर आते हैं।
✍️ "मुल्तानी समाज" पत्रिका के लिए ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
(सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत—दिल्ली से प्रकाशित, मुल्तानी लोहार और बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका)📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📩 multanisamaj@gmail.com