माननीय श्री सचिन पायलट जी के 44 वे जन्मदिन पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के आदेशानुसार प्रदेशभर में वृक्षारोपण एवं वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
इसी कड़ी में आज अजमेर में प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महासचिव अली अकबर ने प्रदेश एवं शहर के पदाधिकारी सदस्यगण एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से अजमेर में 1000 पौधों का रोपण वितरण कर एवं केक काट कर माननीय श्री सचिन पायलट का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास से मनाया
इस दौरान dcc के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह यादव dcc पूर्व सचिव सुरेश कुमार लड्डड पूर्व पार्षद तारा देवी यादव एससी विभाग के सचिव सौरभ यादव महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव
अल्पसंख्यक विभाग के सदस्य शोएब अख्तर पायलट ब्रिगेड के मोहसिन रंगरेज बदरुद्दीन कुरैशी हाशिम कुरैशी कलीम कुरैशी अल्ताफ हुसैन ईशान मोयाल यूनुस सुलेमानी कय्यूम खान अरबाज खान फैजान अंसारी वसीम रंगरेज आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment