इन्सानियत से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है मज़हब से इसका कोई ताल्लुक़ नहीं होता है रिश्ते जब क़ायम होते हैं तो उसमें सिर्फ खुशियोँ के सिवाये कुछ नहीं मिलता हैं हमदर्दी और ज़िन्दिगी मैं जब किसी ज़रूरत के वक़्त जो काम आये वही सबसे बड़ा रिश्ता है एक दूसरे की फ़िक्र और हमदर्दी करके हम इन्सानियत को ज़िन्दा करते हैं
वक़्त का तक़ाज़ा भी यही है की हम एक दूसरे के हमदर्द बने और एक दूसरे की वक़्त आने पर मदद करें और हमारे प्यारे हिन्दुस्तान मैं ऐसा होता है इसिलिये ये है हमारा प्यार हिंदुस्तान समाज को जोड़ने का काम भी हमारा है
हम मैं से ही एक इस बात की क़ाबलियत रखते हैं और समाज को हमेशा साथ लेकर और जोड़कर रखते हैं हक़ की बात भी कहने मैं सबसे आगे रहते हैं ऐसे ही हमारे अजमेर शहर के हर दिल अज़ीज़ दुखियों के मददगार ज़रूरतमंदों को उनकी ज़रूरत को पूरा करना हक़ की बात को बुलँद करना सभी मज़हब के लगों से मोहब्बत रखने वाले आप शहर के नामवर क़ाबिल शख़्सियत आप कई सालों से दरगाह से जुड़े हुए हैं
और यहाँ के लोग भी आपसे बड़े मुत्तासिर हैं और आप से जुड़े हुऐ हैं आपके एखलाक़ और खुश एखलाक़ी की जितनी तारीफ़ की जाये कम होगी आप जो चालीस साल पहले थे वैसे ही आज भी हैं ज़रा भी किसी से फ़र्क़ नहीं समझते हैं न आपको अपनी बड़ी शख़्सियत होने का गरूर
है आपतो हमेशा सदा एक जैसे देखा जाता है आप बड़ी शख़्सियत जनाब महेन्द्र सिँह रलावता साहब आपसे एक ख़ुसूसी मुलाक़ात हुई अजमेर के मुताल्लिक़ कई मुद्दों पर बात हुई रलावता साहब के साहिबज़ादे जनाब शक्ति सिँह रलावता साहब भी मुलाक़ात के वक़्त मौजूद थे
इस ख़ास मुलाक़ात मैं दरगाह गरीब नवाज़ के ख़िदमतगार ख़ादिम अन्जुमन मेम्बर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने रलावता साहब को कामयाबी तरक्की सेहत सलामती की दुआ दी जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब के चालीस साल से जनाब महेन्दर सिँह रलवाता साहब से आपकी सलाम दुआ है
जो आज तक क़ायम है इस अच्छे ताल्लुक़ात को अजमेर का सलाम और समाज सेवी खालिद ने रलावता साहब का शुक्रिया अदा किया शहर मैं भाईचारे को क़ौमी एकता को बढ़ावा देने और हमेशा क़ायम रखने के लिये मेरे भी कई साल से आपसे भाई चारा और भाई जैसा रिश्ता है ।
खालिद खान समाज सेवी । दुखियों का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी अजमेर 9649120272 9799371154
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment