हाजी अब्दुल वहीद वल्द हाजी अब्दुल रहमान मोहल्ला खैरादियान शामली, उत्तरप्रदेश का आज आज बा तारिख़ 16 सितंबर को शाम लगभग साढ़े 5 बजे इंतेकाल हो गया वो लगभग 75 साल के थे । हाजी अब्दुल वहीद साहब की आज अचानक तबियत खराब होने पर घरवाले उनको शामली के मशहूर डॉ0 खुर्शीद अनवर के नर्सिंग होम पर ले गए कुछ ही देर बाद उनकी तबियत सुधरने के बजाये और बिगड़ती चली गयी और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी । कड़क मिजाज़ और उसूलों वाले हाजी अब्दुल वहीद साहब मन के बहुत ही नरम इंसान थे। बच्चो में बच्चें और बड़ो में बड़े बनने का हुनर उनको विरासत में मिला था ।
5 भाईयों में अब्दुल हनीफ़, अब्दुल मजीद, अब्दुल हमीद के बाद अब अब्दुल वहीद का भी हुआ इंतेकाल एक भाई अब्दुल रसीद हयात है जो जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में रहते है। मरहूम हाजी वहीद साहब अपने पीछे अपनी बीवी हसीना सहित 4 लड़के सईद, शहजाद,गुलज़ार व अफजाल सहित 4 लड़की नसरीन, कमरजहां, समरजहाँ, और कौसर सहित पोते पोतियों , यार दोस्तों और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गए है। अल्लाह मरहूम की मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत में आला से आला मक़ाम अता फरमाये आमीन..मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार जनाब हाजी शकील अहमद ने बताया कि आज बिरादरी ने एक कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिये खो दिया है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। 10 बजे सुबह ( कल ) बा तारिख 17 सितंबर 2021 को तैमूरशाह,मदरसे में नमाज़ अदा की जाएगी ।
17 जून मुल्तानी स्थापना दिवस कार्यक्रम में इन्होंने भी की थी शिरकत उसी कार्यक्रम के फोटो खबर में लगाये गए है।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment