Monday, September 6, 2021

हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसिताँ हमारा बाग़ मैं कई तरह के फूल होते हैं इसी तरह दुनिया मैं सबसे ख़ूबसूरत मुल्क़ हमारा हिन्दुस्तान है जो बेमिसाल है


 ये दरबार दरबारे सख़ी है यहाँ तो पराये भी अपने लगते हैं जो दुआ कहीं क़बूल न हो वो दुआ इस दरबार मैं क़बूल होती है यहाँ तो तक़दीर भी बदलती देखी है सभी मज़हब के लोगों को यहाँ या ख़्वाजा या ख़्वाजा गरीब नवाज़ कहते सूना जा सकता है ख़्वाजा का दामन नही छोडेँगेँ इस दरबार मैं हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मैं भाई जैसे मिलते देखा है सूफ़ियाना माहौल को देखकर पूरी दुनिया मैं मिसाल दी जाती है जिसे हर कोई बड़ी हेरत की निगाह से देखते हैं ये हमारा प्यारा हिंदुस्तान हैं जिसे हम ये कह सकते हैं ये है हिंदुस्तान सारे जहाँ से अच्छा हिदुस्ताँ 

हमारा हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसिताँ हमारा बाग़ मैं कई तरह के फूल होते हैं इसी तरह दुनिया मैं सबसे ख़ूबसूरत मुल्क़ हमारा हिन्दुस्तान है जो बेमिसाल है जहाँ सभी मज़हब के लोग आपस मैं भाईयोँ जैसे रहते हैं हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के दरबार मैं हर कोई हाज़री देने की हमेशा तमन्ना रखते हैं और जो एक बार इस दरबार मैं हाज़री देते हैं


वो हमेशा हाज़री के लिये अपनी खुवाइश रखते हैं कुछ साल पहले अजमेर पुलिस प्रशासन मैं एडिशनल एस पी अजमेर सिटी जनाब तेजराज सिँह साहब ने अपनी ख़िदमात बड़े दिल से और अपना फ़र्ज़ बड़ी ज़िमेदारी से निभाया और अजमेर गरीब नवाज़ मैं आपकी ख़िदमात भी क़ाबिले तारीफ़ रही है आज आप एस पी हैं

आप अजमेर आये तो गरीब नवाज़ की ज़ियारत के लिये दरगाह तशरीफ़ लाये अपने ज़ियारत की आपको ज़ियारत अन्जुमन मेम्बर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने कराई और आपके दस्तारबन्दी की आपकी कामयाबी तरक्की की दुआ की और अपनी दुआओं से नवाज़ा इस नेक मुबारक मोके पर दरगाह थाने के सी आई जनाब दलवीर सिँह फौजदार साहब भी मौजूद थे ये भी मोहब्बत इंसानियत का ही हिस्सा है ! खालिद खान समाज सेवी

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment