आप चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले हो या किसी को भी पूजते हो पर हर धर्म का मूलमंत्र सिर्फ इतना है की एक दिन आपको इस संसार को छोड़ना ही है और वो वक़्त कब आयेगा किसी को मालूम नही ओर ये बात भी पक्की है कि आपको उस ईस्वर के सामने खड़ा होने है जिसने आपको पैदा किया । और उसको हर जवाब देना है की आपने जीवन मे क्या किया है तो फिर नफरतों को छोड़ो ओर आपस मे मोहब्बतों को ज़िंदा रखो फिर वो चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हो और हर धर्म मे इंसानियत मानवता को सबसे ऊपर रखा है और हमे इसे ही हर हाल में हमारे बीच ज़िंदा करना है ।
आज एक ऐसा हादसा हुआ है आज़ादनगर में की जिसने सुना उसके होश उड़ गये ओर जिस गली में जिस घर मे खुशियों की मुबराकबाद की बरसात हो रही थी उसी गली में उसी घर मे चीखों की गूंज सुनाई दे रही है और हर औरत ओर हर मर्द सिर्फ रो रहे है सब लोग अपने होशहवास खो चुके है क्योंकि आज तीन बजे शोएब के वाह एक बच्ची ने जन्म लिया और वो उसको गोद मे खिला रहा है और खुसी में मिठाई बाटने के लिये घर आया और चंद मिनटों बाद ही उसका बीपी बड़ा और वो अपनी बच्ची जिससे वो मिलकर निकला था उससे दुबारा नही मिल पाया और वो औरत जिसने अभी एक बच्ची को जन्म दिया वो अनजान है कि बच्ची के सर से बाप का साया हमेशा के लिये उठ चुका है और वो पैदा होते है यतीम हो गयी अब उसके अब्बा को सुबहा 10 बजे दफनाया जायेगा ।
अल्लाह उसके घरवालों को सब्र अता करे और भाई को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम दे ।
ये चंद मिनटों पहले का फोटो है बाप ओर बेटी का ।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment