इस मौके पर हॉस्पिटल संचालक डॉ. दानिश कमाल ने बताया कि हॉस्पिटल में उन सभी सेवाओं को रखा गया है जो आंखों की बीमारियों से संबंधित है उन्होंने कहा है कि हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का इलाज, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, लेंस बदलने एवं आंखों की सभी प्रकार की जांच के लिए आधुनिक मशीनों से जांच की जाएगी उन्होंने कहा है
कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीबों को सेवाएं उपलब्ध कराने हैं इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पुत्र इमरान अख्तर डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. मोबीन खान जामीन नेता, डॉ आसिफ अंसारी, डॉ. नफीस अहमद, चौधरी फहीमुरहमान, जावेद अख्तर, मोहम्मद कासिम, सलमानी, जैकी रईस, डॉ. तफज्जुल अहमद. डॉ.जुल्फिकार अहमद, सलाम ठेकेदार, सुहेल जफर, ठाकुर आदित्य कुमार, जीशान खालिद, डॉ. नाजिम, शिबू, रफी, सलीम, टाइगर राम अवतार, सिंह ,आदि मौजूद रहे
मुल्तानी समाज न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment