लखनऊ स्थित निवासी 337/9 मंसूरनगर के रहने वाले प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल कार्यरत पत्रकार शरफुद्दीन खान का 3 दिन पहले सड़क हादसे में भयानक एक्सीडेंट हो गया, गोमती नगर, इकाना स्टेडियम के पास प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पत्रकार हॉस्पिटल का खर्चा नहीं उठा पाया और दूसरे दिन पत्रकार को लोहिया अस्पताल लाया गया, लेकिन लोहिया अस्पताल की हालत तो बद से बदतर है, आज जब मेरी मुलाकात शरफुद्दीन भाई से हुई तो उन्होंने बताया, कि मान्यता प्राप्त पत्रकार होने के बाद मेरी यह दुर्गति है तो आम जनता के साथ क्या व्यव्हार होता होगा ? लोहिया अस्पताल के बाहर 4 घंटे स्ट्रेचर पर धूप में पड़े रहे अंदर आने तक नहीं दिया, अस्पताल की हालत देख मेरे बीवी और दो बच्चे चीख चीख कर रोने लगे मेरी हालत परिवार से देखी नहीं जा रही थी,
पत्रकार शरफुद्दीन के एक बेटी 7 वर्ष और एक बेटा 8 वर्ष का है, जिसकी जिम्मेदारी पत्रकार के कंधों पर है, लेकिन अब वह सब बेसहारा जैसे हो गए हैं, लेकिन पत्रकार साथियों ने और परिवार वालों ने हिम्मत कर मुझे फिर बालागंज में स्थित प्राइवेट अस्पताल यूनिक एंड ट्रामा सेंटर के ICU में भर्ती कराया है, यहां का भी खर्चा नहीं उठा पाने में असमर्थ हैं, आप सभी पत्रकार साथियों समाज सेवकों,एवं अधिकारियों से अनुरोध है, कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी समाज सेवा में बिता दी, कोरोना काल से लेकर अब तक सभी छोटी बड़ी खबरों से समाज को रूबरू कराने वाला पत्रकार आज खुद बेसहारा पड़ा है, आप सभी से अनुरोध है, कि जिसको भी मदद करनी हो शरफुद्दीन भाई से मिलकर उनकी मदद कर सकता है,
#बुजुर्गों का कथन है देने से कम नहीं होता
मानवता के नाते जो लोग मदद कर सकते हैं अवश्य करें, सब कुछ यहीं मिलता है ईश्वर के यहां ना देर है ना अन्धेर ,आप सभी भाइयों से निवेदन है, जिसको अल्लाह (ईश्वर ) ने नवाजा है, वह इंसानियत के नाते आगे बढ़कर शर्फुद्दीन भाई की मदद करें ताकि किसी की जान बचाई जा सके।जो लोग मदद करना चाहते हैं, इस अकाउंट नंबर पर मदद कर सकते हैं।
ACC No.3854995649
Ifsc-CBIN0280143
Central Bank of India
ACC Holder-ARMANA
#परिवार का संपर्क नंबर
-9455554135
-9956785132
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment